17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान एक दिन के लिए नाई तो, करण जौहर फोटोग्राफर आएंगे नजर ‘मिशन सपने’ में

मुंबई: सलमान खान, करण जौहर, रणबीर कपूर और हरभजन समेत कई हस्तियां आगामी टी शो ‘मिशन सपने’ के तहत एक दिन के लिए आम आदमी के रुप में नजर आयेंगे और उनके काम करेंगे तथा दिहाडी कमायेंगे. यह कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को साथ लाएगा और उन्हें आम आदमी के हित में अपनी प्रसिद्धि […]

मुंबई: सलमान खान, करण जौहर, रणबीर कपूर और हरभजन समेत कई हस्तियां आगामी टी शो ‘मिशन सपने’ के तहत एक दिन के लिए आम आदमी के रुप में नजर आयेंगे और उनके काम करेंगे तथा दिहाडी कमायेंगे. यह कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को साथ लाएगा और उन्हें आम आदमी के हित में अपनी प्रसिद्धि का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करेगा.

इस शो में दर्शक अपनी पसंदीदा हस्तियों को आराम की जिंदगी से बाहर निकलकर टैक्सी चलाते हुए, सब्जियां बेचते हुए, सेल्समैन के रुप में घर घर जाकर सामान बेचते हुए और इस तरह, आम आदमी के आम एवं कठिन जीवन में बदलाव के लिए अपनी मेधा और स्टार व्यक्तित्व का इस्तेमाल करते हुए देखेंगे.

इस शो के सीजन वन में बॉलीवुड, टेलीविजन, खेलकूद, संगीत आदि क्षेत्र की हस्तियां नजर आएंगी. सलमान खान एक दिन के लिए नाई, फिल्मकार करण जौहर फोटोग्राफर, रणबीर कपूर वडा पाव बेचने वाले, वरुण धवन पट्टीवाला, सिद्धार्थ मल्होत्रा सब्जी बेचने वाला, हरभजन सिंह नमकीन बेचने वाला, मीका सिंह चायवाला बनेंगे. यह शो कलर्स चैनल पर 27 अप्रैल से रात आठ बजे आएगा जिसकी मेजबानी सोनाली बेंद्रे करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें