साल 2017 आधा से ज्यादा गुजर चुका है, लेकिन अब भी लोगों को इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉक बस्टर फिल्म का इंतजार है. वैसे ‘बाहुबली 2’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘जॉली एलएलबी 2’, ‘काबिल’, ‘जुड़वां 2’ और ‘हिंदी मीडियम’ को छोड़ दें तो बाकी दूसरी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं.
ऐसे में फिल्म मेकर्स की नजर अब 2018 पर है. यही वजह है कि अगले साल बड़े पर्दे पर कई नई जोड़ियां नजर आने वाली हैं.
डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म ‘गली ब्वॉयज’ में पहली बार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्क्रीन शेयर करेंगे. ये फिल्म 2018 में रिलीज होगी. फिल्म की शुटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी. डायरेक्टर अहमद खान की फिल्म ‘बागी 2’ में टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी पहली बार स्क्रीन पर नजर आएंगी. हालांकि, दोनों एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आ चुके हैं. फिल्म 27 अप्रैल, 2018 को रिलीज होगी.
2018 में ये फिल्म हो रही है रिलीज
डायरेक्टर आर. बाल्की की फिल्म ‘पैडमैन’ में अक्षय कुमार और राधिका आप्टे पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे. फिल्म 13 अप्रैल, 2018 को रिलीज होगी
वरुण धवन और अनुष्का शर्मा डायरेक्टर शरत कटारिया की फिल्म ‘सुई-धागा’ में पहली बार साथ नजर आएंगे.
सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडिज पहली बार डायरेक्टर तरुण मनसुखानी की फिल्म ‘ड्राइव’ में साथ नजर आएंगे. फिल्म 2 मार्च, 2018 को रिलीज होगी.
डायरेक्टर नीरज पाण्डेय की फिल्म ‘अय्यारी’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और आर प्रीत सिंह रोमांस करते दिखाई देंगे. ये 7 फरवरी को रिलीज होगी.
डायरेक्टर अतुल मांजरेकर की फिल्म ‘फन्ने खां’ में ऐश्वर्या राय पहली बार राजकुमार राव के साथ रोमांस करतीं दिखेंगी. फिल्म 13 अप्रैल, 2018 को रिलीज होगी.
फिल्म ‘ड्रैगन’ में पहली बार रणबीर कपूर आलिया भट्ट के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते दिखाई देंगे.
डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ में सुशांत सिंह राजपूत, सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान से रोमांस करते नजर आएंगे. सारा की ये डेब्यू मूवी है.
डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म ‘राजी’ में आलिया भट्ट पहली बार विकी कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करतीं दिखेंगी. फिल्म 11 मई, 2018 को रिलीज होगी.
फिल्म ‘अनटाइटल्ड संजय दत्त बायोपिक’ में रणबीर कपूर पहली बार दीया मिर्जा के साथ नजर आयेंगे.