मुंबई:पोर्न स्टार से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री सनी लियोन को पोर्न फिल्म अभिनेत्री होने का पछतावा नहीं है. इन दिनों अपनी फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ की सफलता से खुश सनी ने कहा है कि अब तक के करियर में मैंने जो कुछ भी किया है, उनमें से मुझे किसी चीज का पछतावा नहीं है. मेरा मानना है कि मैंने जो कुछ भी किया, उसने मेरा आज तय किया है. ये बातें उन्होंने मुंबई में शुक्रवार को ‘मेंडेट’ पत्रिका के कवर पेज पर छपी अपनी तस्वीर का अनावरण करते हुए सनी ने संवाददाताओं से कहा.
उन्होंने आगे कहा, ‘यह मेरी जिंदगी का सबसे आकर्षक समय है. अगर मेरा बीता समय नहीं होता, तो आज यह नहीं होता. इसलिए मेरे पेशे को लेकर मुझे कोई पछतावा नहीं है.’ एडल्ट फिल्म अभिनेत्री सनी साल 2011 में ‘बिग बॉस 5’ के साथ मुंबई मनोरंजन इंडस्ट्री का हिस्सा बनीं. उनकी पहली फिल्म 2012 में आई ‘जिस्म’ थी. वैसे सनी लियोन की अगली फिल्म ‘टीना एंड लोलो’ है.