मुंबईः सिनेमा के क्षेत्र में योगदान के लिए हिन्दी सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) की ओर से सम्मानित किया जाएगा.आईफा पुरस्कारों की सलाहकार समिति में शामिल निर्देशक रमेश सिप्पी ने आज यह घोषणा की. आईफा पुरस्कार समारोह का आयोजन 23 से 26 अप्रैल के बीच अमेरिका के फ्लोरिडा के ताम्पा बे में होना है.
शत्रुघ्न का फिल्मी करियर चार दशक से भी लंबा है और उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में की हैं. उनकी कुछ यादगार फिल्में हैं.. अतिथि, काला पत्थर, विश्वनाथ, हीरा मोती, जानी दुश्मन, रक्त चरित्र (2010). वह अपने डॉयलॉग बोलने के खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं.इस साल भी आईफा को अभिनेता शाहिद कपूर और फरहान अख्तर होस्ट करेंगे. इनके अलावा रितिक रोशन की प्रस्तुति भी देखने लायक होगी.