बॉलीवुड और बारिश का गहरा रिश्ता है. बात चाहें रोमांस की हो, किसी घटना -दुर्घटना की हो या फिर मजा-मस्ती की हो, यह तमाम दृश्य बारिश में ही फिल्माये जाते हैं. बॉलीवुड-रोमांस और बारिश का अद्भुत रिश्ता है. बारिश में कई यादगार गाने फिल्माये गये हैं. बॉलीवुड में हीरोइन के सौंदर्य को दर्शाने के लिए […]
बॉलीवुड और बारिश का गहरा रिश्ता है. बात चाहें रोमांस की हो, किसी घटना -दुर्घटना की हो या फिर मजा-मस्ती की हो, यह तमाम दृश्य बारिश में ही फिल्माये जाते हैं. बॉलीवुड-रोमांस और बारिश का अद्भुत रिश्ता है. बारिश में कई यादगार गाने फिल्माये गये हैं. बॉलीवुड में हीरोइन के सौंदर्य को दर्शाने के लिए भी बारिश का खूब इस्तेमाल हुआ है.
https://www.youtube.com/watch?v=oXLzfldeDcM?ecver=1
श्री 420 का गाना प्यार हुआ इकरार हुआ आज भी रोमांटिक गानों में लोगों का फेवरेट है. यूं तो राजकपूर-नरगिस की जोड़ी हमेशा ही खूबसूरत लगती थी, लेकिन इस गाने में उनका रोमांस लोगों का दिल धड़का जाता है.
https://www.youtube.com/watch?v=uqHoALKGmLs?ecver=1
1960 में आयी फिल्म ‘बरसात की रात’ का गाना ‘जिंदगी भर नहीं भूलेगी वो बरसात की रात… गाने में भारत भूषण और मधुबाला की अदाकारी शानदार है और गाना बेमिसाल. इस गाने में मधुबाला का सौंदर्य अनुपम है.
https://www.youtube.com/watch?v=BxR7eBbLBfk?ecver=1
1974 में आयी फिल्म रोटी-कपड़ा और मकान का गाना ‘हाय-हाय ये मजबूरी यह मौसम और ये दूरी’ आज भी लोगों के दिलों-दिमाग में बसा है. यह गाना जीनत अमान और मनोज कुमार पर फिल्माया गया था.
https://www.youtube.com/watch?v=WpnDTKsCEEM?ecver=1
अमिताभ बच्चन आमतौर पर एंग्री यंगमैन की भूमिका में दिखे हैं, लेकिन 1982 में आयी फिल्म नमक हलाल के इस गाने में उनका और स्मिता पाटिल का रोमांस देखते बनता है. जब दोनों बारिश में भींग-भींगकर प्रेम का इजहार करते हैं, तो कई जवां दिल इजहार करने पर मजबूर हो जाते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=JO0PSnGbqKs?ecver=1
‘टिप-टिप बरसा पानी’ जी हां, यह गाना जब भी लोगों के कानों में पड़ता है, लोग रोमांटिक हो जाते हैं. 1994 में आयी फिल्म मोहरा यूं तो एक रोमांटिक मूवी नहीं है, लेकिन इसका यह गाना और गाने में रवीना टंडन और अक्षय कुमार का इश्क लोगों को बेचैन कर देता है.