मुंबई:अभिनेता सलमान खान के 2002 के हिट एंड रन मामले की सुनवाई बुधवार को शुरू नहीं हो सकी, क्योंकि सत्र न्यायालय में गवाह उपस्थित नहीं हो सके. अभियोजन पक्ष पहले तीन गवाहों से जिरह करने वाला था. अभियोजक जगन्नाथ केंजालकर ने अदालत से कहा कि लाउंड्री मालिक उपस्थित नहीं हो सका, क्योंकि वह लकवाग्रस्त हो गया है.
एक पंच गवाह का पता नहीं चल पाया है जबकि दूसरा बेंगलुरु गया हुआ है. न्यायाधीश डीडब्ल्यू देशपांडे ने मामले की सुनवाई आठ अप्रैल के लिए स्थगित कर दी. सलमान पर आरोप है कि 28 सितंबर 2002 को उन्होंने अपनी टोयोटा लैंड क्रूजर गाड़ी बांद्रा में एक बेकरी के बाहर फुटपाथ पर सो रहे लोगों के एक समूह पर चढ़ा दी थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी व चार अन्य जख्मी हो गये.