17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमिताभ ने अभिनेताओं को 60 वर्ष के बाद भी दिया जिन्दगी जीने का सबक

नयी दिल्ली : हास्य एवं चरित्र भूमिकाओं के लिए मशहूर फिल्म अभिनेता संजय मिश्र अभिनेता अमिताभ बच्चन के मुरीद हैं और मानते हैं कि किसी भी अभिनेता को एक बार अमित जी के साथ जरुर काम करना चाहिये. एक अभिनेता को उनसे अभिनय की बारीकियों के अलावा सबसे महत्वपूर्ण चीज ‘अनुशासन’ सीखने को मिलती है. […]

नयी दिल्ली : हास्य एवं चरित्र भूमिकाओं के लिए मशहूर फिल्म अभिनेता संजय मिश्र अभिनेता अमिताभ बच्चन के मुरीद हैं और मानते हैं कि किसी भी अभिनेता को एक बार अमित जी के साथ जरुर काम करना चाहिये. एक अभिनेता को उनसे अभिनय की बारीकियों के अलावा सबसे महत्वपूर्ण चीज ‘अनुशासन’ सीखने को मिलती है.

रजत कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आंखों देखी’ के प्रचार के सिलसिले में राजधानी आये फिल्म के मुख्य अभिनेता संजय मिश्र ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘अमित जी ने फिल्म इंडस्टरी के अभिनेताओं को सिखाया है कि 60 वर्ष के बाद भी कैसे जिया जाता है. जितना अनुशासन, मेहनत और लगन उनके काम में होती है उससे सभी को काफी कुछ सीखने को मिलता है.’’ उन्होंने फिल्म भूतनाथ रिटर्न में अमिताभ बच्चन के साथ के अनुभवों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘इस उम्र में भी अमितजी सेट पर आने का जो समय होता है उससे पहले आते हैं और सभी के साथ घुल मिल कर काम करने का उनका अपना विशेष अंदाज है. जितनी मेहनत आज भी वह करते हैं वह सभी के लिए सीख है.’’

संजय ने बताया कि एक बार हल्के फुल्के क्षण में उन्होंने अमिताभ बच्चन से कहा, ‘‘बहुत खतरनाक हैं आप. आपका जो आभा मंडल है वह सामने वाले कलाकार के दिमाग पर चढ जाता है. सामने वाले कलाकार पर आपके एक्टिंग का भूत सिर चढ कर बोलने लगता है.’’ संजय कहते हैं कि अमित जी ने हम अभिनेताओं के सामने यह आदर्श प्रस्तुत किया है कि 60 वर्ष के बाद जिन्दगी कैसे जी जाती है. ‘‘इस मायने में उन्होंने हमें जीना सिखाया है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें