7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘Kalla Sohna Nai’ के बाद Himanshi Khurana का नया गाना ‘O Jaanwaale’ रिलीज, क्रेजी हुए फैंस…VIDEO

Himanshi Khurana new video song o jaanwaale release: बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) से निकलने के बाद हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. पिछले दिनों आसिम‍ रियाज (Asim Riaz) के साथ हिमांशी खुराना का सॉन्‍ग 'Kalla Sohna Nai' रिलीज हुआ था जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था.

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) से निकलने के बाद हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. पिछले दिनों आसिम‍ रियाज (Asim Riaz) के साथ हिमांशी खुराना का सॉन्‍ग ‘Kalla Sohna Nai’ रिलीज हुआ था जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. अब हिमांशी का एक और नया गाना ‘ओ जानेवाला’ (O Jaanwaale) रिलीज किया गया है जो देखते ही देखते वायरल हो गया है.

इस गाने में हिमांशी खुराना और अखिल सचदेवा (Akhil Sachdeva) नजर आ रहे हैं. हिमांशी इस गाने में बेहद खूबसूरत और प्‍यारी लग रही हैं. इस गाने को खुद अखिल सचदेवा ने गाया है, जिन्होंने शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ के गाने ‘तेरा बन जाऊंगा’ में अपनी खूबसूरत आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था.

इस गाने का म्‍यूजिक कुणाल वर्मा (Kunaal Vermaa) ने दिया है और लिरिक्‍स भी उन्‍होंने ही दिया है. इस गाने के बोल और म्‍यूजिक दोनों ही बेहद शानदार है. इस गाने को अब तक 553,350 बार देखा जा चुका है.

इससे पहले ‘Kalla Sohna Nai’ गाने को फैंस ने खूब पसंद किया था. आसिम और हिमांशी के रोमांस और नोक-झोंक से भरा यह गाना फैंस की फेवरेट लिस्‍ट में शामिल हो गया है. इस गाने को बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्‍कड़ ने गाया था. इस गाने को म्‍यूजिक रजत नागपाल ने दिया था और लिरिक्‍स बब्‍बू ने लिखे थे.

Also Read: Kalla Sohna Nai : फैंस को भा गईं Asim Riaz और Himanshi Khurana की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री, वीडियो

आसिम और हिमांशी की जोड़ी बिग बॉस में बनी थी जिसे दर्शकों का खूब प्‍यार मिला था. आसिम ने तो बिग बॉस के घर में ही हिमांशी को प्रपोज कर दिया था, हालांकि हिमांशी ने घर के बाहर आने के बाद आसिम को पसंद करनेवाली बात कही थी. पिछले दिनों आसिम की फैमिली के साथ हिमांशी की तसवीरें भी खूब वायरल हुई थी.

बिग बॉस 13 कंटेस्‍टेंट पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की म्यूजिक वीडियो रिलीज हुई थी, जिसका नाम ‘बारिश’ था. इस गाने को टोनी कक्कड़ ने लिखा था और सोनू कक्कड़ ने गाया था. वहीं, आसिम को बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडीस के साथ एक म्यूजिक वीडियो में देखा गया था, ‘जो मेरे अंगने’ में का रीक्रिएटेड वर्जन था. इस गाने को फैंस काफी पंसद कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें