19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की ‘भूला गइलू का’ से ‘लभ लेटर’ तक, वैलेंटाइन वीक में सुनिए जबरदस्त भोजपुरी सॉन्ग्स

Valentine Week Bhojpuri Song: प्यार के इजहार वाला वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) जारी है. वैलेंटाइन वीक के दौरान हर दिन के हिसाब से खास गिफ्ट्स खरीदे जाते हैं. कपल्स एक-दूसरे को गिफ्ट देकर प्यार के अहसास दिलों में बसाते हैं. इस दौरान भोजपुरी सॉन्ग्स (Bhojpuri Songs) भी काफी पसंद किए जाते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं भोजपुरी के खास वैलेंटाइन वीक स्पेशल सॉन्ग्स.

Valentine Week Bhojpuri Song: प्यार के इजहार वाला वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) जारी है. वैलेंटाइन वीक के दौरान हर दिन के हिसाब से खास गिफ्ट्स खरीदे जाते हैं. कपल्स एक-दूसरे को गिफ्ट देकर प्यार के अहसास दिलों में बसाते हैं. इस दौरान भोजपुरी सॉन्ग्स (Bhojpuri Songs) भी काफी पसंद किए जाते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं भोजपुरी के खास वैलेंटाइन वीक स्पेशल सॉन्ग्स.

निरहुआ-आम्रपाली का ‘भूला गइलू का’

भोजपुरी फिल्म इंड्स्ट्री में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी सुपरहिट मानी जाती है. इस जोड़ी की वैलेंटाइन वीक के लिए एक स्पेशल सॉन्ग है. गाना भूला गइलू का को आज भी फैंस काफी पसंद करते हैं.


सुभाष तिवारी का ‘हैप्पी वैलेंटाइन डे’

भोजपुरी फिल्मों और सॉन्ग्स में प्यार के इजहार के गंवई अंदाज अपनाया जाता है. इसी कड़ी में 2017 में सुभाष तिवारी हैप्पी वैलेंटाइन डे सॉन्ग लेकर आए थे. इसे यूट्यूब पर पसंद किया गया था. आप भी सॉन्ग सुनकर प्यार में खो जाएंगे.


नैना सिंह का ‘वैलेंटाइन डे है आज’

वैलेंटाइन डे पर साल 2017 में नैना सिंह का सॉन्ग वैलेंटाइन डे है आज आया था. वैलेंटाइन डे पर बेस्ड गाने के लिरिक्स काफी पसंद किए गए थे. नैना सिंह के भोजपुरिया वैलेंटाइन डे सॉन्ग को आज भी फैंस पसंद कर रहे हैं.


वैलेंटाइन डे पर ‘लभ लेटर’ सॉन्ग

पिछले साल वैलेंटाइन डे पर रवि राजा और निशू अदिती की आवाज में लभ लेटर सॉन्ग आया था. गाने में वैलेंटाइन का मतलब भोजपुरी गीत से बताया गया था. इस साल भी वैलेंटाइन वीक पर फैंस लभ लेटर के दीवाने बने हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें