32.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Chhath Geet 2024: छठ पूजा के लिए नहीं हुई खेसारी लाल की छुट्टी अप्रूव, तो कोमल सिंह ने ‘बिहारी पिया’ गाकर किया याद

Chhath Geet 2024: महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर खेसारी लाल यादव ने नया छठ गीत 'बिहारी पिया' रिलीज किया है. इस गाने ने यूट्यूब पर एक बज बना दिया है. इस गाने के बोल विशाल भारती ने लिखे हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Chhath Geet 2024: दिवाली के खत्म होते ही लोग महापर्व छठ की तैयारियों में लग गए हैं. उत्तर भारत के लोगों के लिए यह सिर्फ त्योहार नहीं बल्कि एक भावना भी है. इस 4 दिवसीय त्योहार के लिए लोग पूरे साल इंतजार करते हैं. कई लोग तो होली और दिवाली की छुट्टी तक नहीं लेते ताकि वह सिर्फ इन चार दिनों के लिए अपने घर अपने गांव आ सकें. ऐसे में इन्हीं नौकरी पेशा लोगों और उनके परिवार की भावना को व्यक्त करते हुए खेसारी लाल यादव ने एक नया छठ गीत ‘बिहारी पिया’ रिलीज किया है. अब यह गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

खेसारी लाल यादव का नया छठ गीत

खेसारी लाल यादव के इस नए छठ गीत ‘बिहारी पिया’ यूट्यूब चैनल ‘ग्‍लोबल म्‍यूजिक जंक्‍शन’ पर अपलोड किया गया है. इस गाने को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 109K लाइक्स मिल गए हैं. इस गाने को अकेले खेसारी लाल यादव ने गाया है. वहीं, इस गाने के म्‍यूजिक वीडियो में उनका साथ कोमल सिंह नजर आ रही हैं.

बिहारी पिया की कहानी

बिहारी पिया गाने की कहानी खेसारी लाल यादव की पत्नी पर केंद्र‍ित है, जिसने महापर्व छठ का व्रत किया है और वह अपने पति, जो शहर के नौकरी करता है, उसे फोन करती है. वह अपने पति को याद करते हुए खेती है कि वह जल्द ही रेलगाड़ी पकड़कर छठ मनाने अपनी नौकरी छोड़कर आ जाए. इस बीच वह उनसे पीली साड़ी की भी मांग करती हैं.

गाने के बारे में

खेसारी लाल यादव के इस गाने के बोल विशाल भारती ने लिखे हैं. वहीं, संगीत विक्‍की वॉक्‍स ने दिया है. जबकि, गाने के म्‍यूजिक डायरेक्‍टर पवन पाल हैं और कोरियोग्राफी कुलदीप विशाखा हैं. ऐसे में अगर आपने अब तक इस गाने को नहीं सुना तो जल्दी जाकर सुनिए.

Also Read: Chhath Geet 2024: ‘लोरवा से भींजे…’, पवन सिंह का छठ गीत सुन आ जाएंगे आंसू, छठी मईया से ये प्रार्थना करते दिखे पावर स्टार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel