19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TRP Report : ‘अनुपमा’- ‘इमली’ सीरियल सबपर भारी, ‘गुम है किसी…’ को बड़ा झटका, जानिए कौन से नंबर पर है ‘कुंडली भाग्य’

Barc Trp Report Week 12 Anupama Kundali Bhagya Yeh Rishta Kya Kehlata Hai In Trp List Top 5 Serials : बार्क इंडिया (BARC India) ने 12वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट (TRP) जारी कर दी है. इस बार भी लिस्ट में अनुपमा टॉप पर बरकरार है. रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा स्टारर इस शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. वहीं, इस बार लिस्ट में 'साथ निभाना साथिया' (Saath Nibhaana Saathiya 2) की इंट्री हुई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते किस सीरियल की कहानी दर्शकों को ज्यादा पसन्द आई.

TRP Report Week 12 : बार्क इंडिया (BARC India) ने 12वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट (TRP) जारी कर दी है. इस बार भी लिस्ट में अनुपमा टॉप पर बरकरार है. रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा स्टारर इस शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. वहीं, इस बार लिस्ट में ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya 2) की इंट्री हुई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते किस सीरियल की कहानी दर्शकों को ज्यादा पसन्द आई.

Anupamaa

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा पिछले कई हफ्तों से नंबर वन पर है. शो को 9045 इंप्रेशन मिले हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, अनुपमा और वनराज का तीन दिन में तलाक होने वाला है. तलाक रोकवाने के लिए बा और पाखी दोनों को पिकनिक पर भेजते है ताकि दोनों के गिल-शिकवे दूर हो जाएं. इधर काव्या वनराज और अनुपमा को साथ जाते देख आग-बबूला हो जाती है. आनेवाले एपिसोड में अनुपमा की जिंदगी में अनुज यानी राम कपूर की एंट्री होगी जो कॉलेज के दिनों में अनुपमा को पसंद करता था.

Imlie

इमली पिछले हफ्ते तीसरे नंबर पर था और इस बार दूसरे स्थान पर आ गया है. जारी ट्रै के अनुसार, इमली वापस दिल्ली आती है अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए. ये बात आदित्य को पता चल जाता है, जिसके बाद वो उसे अपने साथ अपने घर ले आता है. मालिनी आदित्य के बदले हुए बर्ताव को देखकर काफी परेशान है. उसे लग रहा है कि आदित्य उससे कुछ बड़ा छुपा रहा है. इस शो को 7286 इंप्रेशन मिल चुके हैं.

Also Read: Entertainment Live Updates : दीपिका पादुकोण का समर लुक वायरल, मीका सिंह से शादी कर रहीं आकांक्षा पुरी?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है ने लिस्ट में धमाकेदार इंट्री करते हुए तीसरे नंबर पर आ गया है. पिछले कई हफ्तों से गुम है किसी के प्यार में तीसरे नंबर पर था, लेकिन इस बार टॉप 5 की लिस्ट से शो बाहर है. वहीं, ये रिश्ता में दर्शकों को फुल ऑन धमाका देखने को मिल रहा है. इन दिनों मेकर्स सीरत और कार्तिक के बीच गहराती हुई दोस्ती के ट्रैक पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है. शो को 6608 इंप्रेशन मिले हैं.

Kundali Bhagya

धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या का शो ‘कुंडली भाग्‍य’ का शो पिछले हफ्ते दूसरे नंबर पर था. इस पर ये शो खिसक कर चौथे स्थान पर आ गया है. शो को 6588 इंप्रेशन मिले हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, महेश लूथरा को होश आ जाता है और इस बात से शर्लिन औऱ माहिरा काफी परेशान हो जाती है. उन्हें डर है कि कही महेश उनकी सच्चाई पूरे परिवार को ना बता दें. इधर पृथ्वी भांग के नशे में है और महेश में होश में आने की बात से अनजान है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सच में महेश उन सब की सच्चाई सबको बताते है या नहीं.

Saath Nibhaana Saathiya 2

6578 इंप्रेशन के साथ स्टार प्लस का सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ पांचवे स्थान पर है. शो ने लिस्ट में जबरदस्त इंट्री की है. पिछले हफ्ते इस नंबर पर रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 था, हालांकि इस बार ये टॉप 5 से बाहर है. वहीं, शो में आदित्य रॉय की इंट्री होने वाली है, जो ट्रैक को काफी दिलचस्प बनाने वाले है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel