11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Spoiler Alert : बड़ा ट्विस्‍ट! वनराज ने छोड़ा घर, अनुपमा के सामने ये बड़ी चुनौती

anupama spolier alert vanraj exits shah house brings most terrifying challenge for anupama big twist in upcoming episode bud : सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) की आनेवाले एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा के लिए तैयार है. जारी ट्रैक के अनुसार, बा सब कुछ ठीक करना चाहती है लेकिन वनराज बदलने के लिए तैयार नहीं है. लेकिन अनुपमा अब झूठ नहीं बोल सकतीं. वह बा ककी बात से असहमत है क्योंकि वह उस दिन को नहीं भूल सकती जब उसने वनराज और काव्या को अपने बेडरूम में एकसाथ रोमांटिक होते देखा था.

Anupama Spoiler Alert : सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की आनेवाले एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा के लिए तैयार है. जारी ट्रैक के अनुसार, बा सब कुछ ठीक करना चाहती है लेकिन वनराज बदलने के लिए तैयार नहीं है. लेकिन अनुपमा अब झूठ नहीं बोल सकतीं. वह बा ककी बात से असहमत है क्योंकि वह उस दिन को नहीं भूल सकती जब उसने वनराज और काव्या को अपने बेडरूम में एकसाथ रोमांटिक होते देखा था. वनराज अपने घर से जाने का फैसला करता है क्‍योंकि उसे ऐसा लगता है कि अनुपमा उसे रोक लेगी.

अनुपमा वनराज को रोकती नहीं है और तलाक के कागजात की मांग करती है. इसके अलावा, अनुपमा ने अपने सभी पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए वनराज को धन्यवाद देती है. वनराज इस घर से निकल जाती है कि अनुपमा बेकार है और वह उसके साथ के बिना परिवार की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं होगी. अनुपमा अपने परिवार को आसानी से संभालने के लिए क्या करेगी?यह देखना दिलचस्प होगा कि शो में आगे क्‍या होगा.

आपने देखा कि, वनराज अपने परिवार को समझाने में नाकाम रहता है. अंत में बाबूजी वनराज को उसके घर से निकाल देते हैं. बा वनराज को घर छोड़कर ना जाने के लिए कहती है और काव्‍या करे हमेशा छोड़ देने का वादा मांगती है. लेकिन वनराज, अनुपमा को तलाक देने और काव्या से शादी करने का फैसला लेता है. वनराज घर छोड़ देता है लेकिन अनुपमा को एक भयानक चेतावनी देता है.

Also Read: अमिताभ बच्‍चन के नाती का कपूर फैमिली से है खास कनेक्‍शन, सुहाना खान से है गहरी दोस्‍ती, यहां पढ़ें अगस्त्य नंदा के बारे में सबकुछ

वनराज अनुपमा को चुनौती देता है कि बाबूजी ने उसे परिवार का मुखिया बना दिया है, लेकिन वह नहीं जानती कि घर कैसे चलाना है. अनुपमा घर के कामों में माहिर हैं लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि वह पढ़ी-लिखी नहीं हैं. वनराज के घर से चले जाने के बाद, अनुपमा अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे करेंगी? क्‍या वह दोबारा परिवार को जोड़ पाएगी? यह देखना दिलचस्‍प होगा.

आपने देखा कि, वनराज अपनी मां को समझाता है कि किस वजह से वो काव्या के पास गया. वो कहता है कि मेरा अफेयर सिर्फ अनुपमा की वजह से हुआ है. बा कहती है कि अगर तुझे खालीपन लग रहा था तो मुझसे बात करता. इधर वनराज को काव्या कॉल करती है, लेकिन वो फोन नहीं उठाता. काव्या सोचती है कि कही अनिरूध की बातें कही सच ना हो जाएं कि वनराज उसके लिए परिवार को नहीं छोड़ सकता.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel