Anupama 4th April 2022: अनुज-अनुपमा की शादी तोड़ने के लिए बा ने चली नयी चाल, अनु ने रखी सबके सामने ये बात

अनुपमा सीरियल के आनेवाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बाबूजी के सामने बा सारे गहने निकाल कर रख देती है और कहती है हमारी हैसियत इतनी ही है. लीला कहती है सारे पैसे और गहने खर्च कर दो, लेकिन जहर खरीदने के लिए एक पैसा छोड़ देना.
Anupama Upcoming Episode: टीवी सीरियल अनुपमा का ट्रैक काफी जबरदस्त चल रहा है. अनुपमा और अनुज का रोका हा गया है औऱ शादी की तैयारियां शुरू हो गई है. लेकिन इतनी आसानी से बा औऱ वनराज दोनों की शादी नहीं होने देंगे. इधर अनु एक सिंपल शादी चाहती है तो दूसरी तरफ अनुज एक शानदार शादी करने का सपना सजा रहा है.
अनुपमा सीरियल के आनेवाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बाबूजी के सामने बा सारे गहने निकाल कर रख देती है और कहती है हमारी हैसियत इतनी ही है. लीला कहती है सारे पैसे और गहने खर्च कर दो, लेकिन जहर खरीदने के लिए एक पैसा छोड़ देना. बा का कहना है कि उसकी शादी के बाद वो सब सड़क पर आ जाएंगे.
https://www.instagram.com/tv/Cbz-rxVg0vB/
दूसरी तरफ अनुज, देविका को बताता है कि उसे कैसा शादी चाहिए. अनुज कहता है कि वो एक लैविश शादी चाहता है. देविका उसे बताती है कि इस शादी को लेकर वैसे भी टेंशन है तो उसे लगता है कि अनु शादी सिंपल रखना चाहेगी. ये सुनकर अनुज चौंक जाता है. वहीं, अनुपमा बाबूजी से कहती है कि उसे सिंपल शादी ही चाहिए और ये बात अनुज जरूर समझ जाएगा.
अनुज और अनुपमा अपने शादी के प्लान्स के बारे में एक दूसरे को बताते है. अनु, अनुज से कहती है वह अपनी इच्छाओं को भी साझा कर सकता है. जिसके बाद अनुज कहता है कि वह अपने जीवन में केवल उससे शादी करने का सपना देखता रहा है. अनुज उसकी बात मानकर सिंपल तरीके से शादी के लिए मान जाता है. अनु ये जानकर इमोशनल हो जाती है.
पिछले एपिसोड में आपने देखा कि बाबूजी अनुज और अनुपमा को शगुन देते दिख रहे है. अब रोके से शादी की रस्में शुरू हो गई. उन दोनों की खुशियों में बापूजी और जीके के साथ-साथ किंजल, देविका और समर भी मौजूद रहे. लेकिन वनराज, बा, पाखी, पारितोष और राखी गायब दिखी थी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




