टीवी सीरीयल ‘दीया और बाती हम’ में सूरज राठी का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुए अनस राशिद जल्द ही शादी करने जा रहे हैं. अनस की दुल्हानियां का नाम हीना है और वे उनसे 14 साल छोटी हैं. दोनों जल्द ही सगाई करनेवाले हैं. अनस टीवी का जानामाना चेहरा है और वे ‘दीया और बाती हम’ से पहले ‘कहीं तो होगा’, ‘क्या होगा निम्मो का’ और ‘ऐसे न करो विदा’ जैसे सीरीयल्स में काम कर चुके हैं.
हीना चंडीगढ़ की एक कंपना में एचआर प्रोफेशनल हैं. हीना को असद की मां ने पसंद किया और वे 24 साल की है. अंग्रेजी वेबसाइट Bollywoodlife से बातचीत के दौरान अनस ने बताया,’ मेरे परिवार ने 10 दिन पहले ही हीना के बारे में बताया था और मैं उनसे एक हफ्ते पहले ही मिला हूं.’
अनस का कहना है कि हीना और उनका पूरा परिवार ‘दीया और बाती हम’ का फैन है और उन्हें मेरे ही जैसा दामाद चाहिए था. अनस का कहना है कि जब मैं टीनएजर था, उस समय मैं लव मैरिज में विश्वास रखता था. लेकिन अनुभव के साथ मुझे ऐसा लगा कि अरेंज मैरिज ही मेरे और मेरे परिवार के लिए सही रहेगा. अनस अरैंज मैरिज कर बेहद खुश हैं.
वहीं अनस ने अपने और हीना के ऐज गैप के बारे में बात करते हुए कहा कि हीना को उनकी उम्र से कोई प्रॉब्लम नहीं है. उनकी बहन का कहना है कि मैं अभी 26 साल का लगता हूं. अनस ने यह भी कहा कि वे अपनी पत्नी पर किसी भी चीज का कोई दबाव नहीं बनाना चाहते हैं और हीना शादी के बाद जो करना चाहती हैं वे कर सकती हैं. अनीस ने इस बात का भी खुलासा किया कि शादी के बाद नौकरी छोड़ हीना खाना बनाना सीखना चाहती हैं.