कंगनाराणाउत जल्द ही टेलीविजन शो ‘हल्ला बोल’ की शुरुआत करेंगी. कंगना की अगली फिल्म ‘क्वीन है.’ होस्ट स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में वीरेन के किरदार में नजर आए अभिनेता करन टेकर करेंगे. आपको बता दें कि ‘हल्ला बोल’ युवाओं का शो है जो कि उन महिलाओं पर आधारित है जिन्होंने छेड़छाड़ और यौन-उत्पीड़न का सामाना किया है.
शो के हर एपिसोड में एक युवा आइकॉन भी दिखाया जाएगा. ‘हल्लाबोल’ 28 फरवरी से बिंदास चैनल पर प्रसारित होगा. इस शो के जरिये कंगना अपनी आने वाली फिल्म ‘क्वीन’ का प्रमोशन करेंगी. विकास बहल निर्देशित ‘क्वीन’ 7 मार्च को प्रदर्शित होनी है. इसमें लिसा हेडेन भी हैं. फिल्म के हीरो राजकुमार रॉव हैं, जिन्होंने फिल्म के प्रमोशन के दौरान जमकर कंगना के कसीदे पढ़े.