टीवी सीरीयल ‘भाभीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री शिल्पा शिंदे इनदिनों वेब सीरीज को लेकर खासा व्यस्त हैं. पिछले दिनों ‘भाभीजी घर पर हैं’ को लेकर खूब शोर मचा लेकिन शिल्पा इससे घबराई नहीं बल्कि खुलकर सबके सामने अपनी बातें रखीं.
शिल्पा का यही बेबाक अंदाज उनके और उनके ब्वॉयफ्रेंड रोमित राज का ब्रेकअप का भी कारण बना. इस बात से सभी वाकिफ हैं कि रोमित राज और शिल्पा की शादी के कार्ड छप चुके थे, लेकिन शिल्पा ने इस शादी के लिए मना कर दिया. हाल ही में शिल्पा ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं.
हाल ही में एक बातचीत में उन्होंने कहा कि वे पुरानी बातों को याद नहीं करना चाहती. उन्हें गड़े मुर्दे उखाड़ने का कोई शौक नहीं है. उन्होंने कहा कि कोई भी लड़की इस बात को कभी पसंद नहीं करेगी कि जिसके साथ वो अपनी पूरी जिंदगी बिताना चाहती है, वह उन्हें अपने परिवारवालों से अलग होने को कहे.
हालांकि शिल्पा ने रोमित का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा उन्हीं की तरफ था. बता दें कि रोमित और शिल्पा को अलग हुए 7 साल हो चुके हैं. दोनों ‘मायका’ और ‘माता-पिता के चरणों में स्वर्ग’ जैसी सीरीयल्स में काम कर चुकी हैं.