अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी रियलिटी शो नच बलिए के ग्रैंड फिनाले में एरियल एक्ट करने के लिए तैयार हैं. शिल्पा इस शो की जज भी हैं. शिल्पा विक्की डोनर के ‘पानी दा रंग, गोलियों की रासलीला-रामलीला के राम चाहे लीला और फटा पोस्टर निकला हीरो’ पर भी डांस करने वाली हैं.
गौरतलब है कि यह सीजन 11 कपल के साथ शुरू हुआ था जिसमें अब ग्रैंड फिनाले में चार कपल ही रह गए हैं. इसमें रित्विक धनजानी-आशा नेगी, देबीना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, विनोद ठाकुर-रक्षा ठाकुर और रिपुदमन हांडा-शिवांगी वर्मा हैं. यह फिनाले स्टार प्लस पर शनिवार को प्रसारित होगा.