23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होस्टिंग में हाथ आजमाना चाहते हैं मोहित रैना

देवों के देव महादेव के महादेव यानी मोहित रैना हाल ही में हुए लाइफ ओके स्क्रीन एवार्ड में होस्ट की भूमिका निभाते नजर आये. खास बात यह थी कि मंच पर उनके साथ सुपरस्टार शाहरुख खान मौजूद थे. अपने उस अनुभव को याद करते हुए मोहित कहते हैं कि सच कहूं तो सुपरस्टार शाहरुख खान […]

देवों के देव महादेव के महादेव यानी मोहित रैना हाल ही में हुए लाइफ ओके स्क्रीन एवार्ड में होस्ट की भूमिका निभाते नजर आये. खास बात यह थी कि मंच पर उनके साथ सुपरस्टार शाहरुख खान मौजूद थे. अपने उस अनुभव को याद करते हुए मोहित कहते हैं कि सच कहूं तो सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ एक ही मंच पर परफॉर्म करना बहुत बड़ी बात थी लेकिन उससे भी अधिक दिलचस्प रहा उन्हें काम करते देखना. आइ थिंक मैंने अपने करियर में अगर कोई पर्फेक्ट परफॉर्मर देखा है तो वह शाहरु ख हैं.

अपनी सुपरस्टार इमेज का सहारा ना लेते हुए वह अपनी होस्टिंग परफॉर्मेस के लिए भी कोई कसर नहीं छोड़ते. स्पेशियली उनकी एनर्जी काबिले तारीफ है. शाहरुख की होस्टिंग की तारीफ करने के साथ साथ मोहित ने बतौर होस्ट अपनी जिम्मेदारियों को भी खूब इंज्वॉय किया. मोहित के अनुसार होस्टिंग एक दिलचस्प जिम्मेदारी होती है. जहां रिटेक की कोई संभावना नहीं होती. अपनी होस्टिंग को दमदार बनाने का एकमात्र तरीका है रिहर्सल.

आप जितनी रिहर्सल करेंगे आपका काम उतना सधेगा. फिलहाल मैं महादेव की शूटिंग में इस कदर व्यस्त हूं कि चाहकर भी किसी और चीज के लिए वक्त नहीं निकाल सकता. लेकिन यकीन कीजिए अगर भविष्य में मुझे मौका मिला तो मैं होस्टिंग में अपने हाथ जरूर आजमाना चाहूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें