21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव के ”मुंडों” को सताता है हार का डर: बलराज सिंह खेहरा

मुंबई : जालंधर के बलराज सिंह खेहरा रविवार को टेलीविजन शो ‘एमटीवी रोडीज एक्स4’ के विजेता बने जिसके बाद उनका उत्साह देखते बनता है. बलराज टीवी स्टार और कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता करण कुंद्रा के गैंग के सदस्य थे जिनका ‘एमटीवी रोडीज एक्स4’ के 13वें सीजन के फिनाले में मुकाबला अपनी ही टीम के गौरव और […]

मुंबई : जालंधर के बलराज सिंह खेहरा रविवार को टेलीविजन शो ‘एमटीवी रोडीज एक्स4’ के विजेता बने जिसके बाद उनका उत्साह देखते बनता है. बलराज टीवी स्टार और कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता करण कुंद्रा के गैंग के सदस्य थे जिनका ‘एमटीवी रोडीज एक्स4’ के 13वें सीजन के फिनाले में मुकाबला अपनी ही टीम के गौरव और प्रिंस नरूला की टीम के नवदीश के साथ हुआ.

इस जीत के बाद उन्होंने एक मीडिया समूह से बात करते हुए कहा कि डर से जीत के बाद मुझे जिंदगी की सबसे बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों से संबंध रखने वाले ‘मुंडों’ (लड़कों) को हार का डर सताता रहता है. एमटीवी रोडीज में जाने के पहले मैंने इस डर को आपने से दूर किया. उन्होंने कहा कि मेरा माना है कि भगवान ने सबको एक जळैसा बनाया है. भगवान ने सबको एक जैसा दिमाग और बॉडी दी है.

बलराज सिंह खेहरा ने कहा कि मैं किसी व्यक्ति विशेष को फॉलो नहीं करता हूं मैं उनके एक्शन को फॉलो करता हूं. 2004 में मिस्टर पंजाब का टाइटल जीतने के बाद मैं मोह-माया में आ गया. इसके बाद मुझे पंजाबी फिल्‍मों में काम भी मिला. मैं हमेशा कुछ बड़ा करने की चाहत रखता था और इसी बीच मुझे रोडीज के संबंध में जानकारी मिली. मैं राष्‍ट्रीयस्तर पर कुछ करने की चाहत रखता हूं.

खेहरा ने कहा कि पंजाब के युवाओं में आत्मविश्वास की कमी है. वे किसी चीज का पहल करने की इच्छा नहीं रखते हैं. वे किसी के पीछे भागने पर विश्‍वास करते हैं. मैं पेजाब के युवाओं से अपील करता हूं कि जब मैं ग्रामीण इलाके से संबंध रखकर कुछ कर दि खाने की चाहत रखता हूं तो कोई भी ऐसा करने में समर्थ क्यों नहीं?’

गौरतलब है कि ‘एमटीवी रोडीज एक्स4’ के फिनाले में जीतने पर बलराज को पुरस्कार के तौर पर ‘रेनॉ डस्टर’ वाहन दिया गया. इस उपलब्धि पर उन्होंने कहा कि इस बार का रोडीज जीतने की उन्हें उम्मीद नहीं थी लेकिन दिल में चाहत थी. न्होंने कहा कि जेता के तौर पर जब मेरे नाम की घोषणा की गई तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें