लॉस एंजिलिस : पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्र्स ने फ्लोरिडा में ओरलैंडों के एक समलैंगिक क्लब में हुये नससंहार के बाद एकता का आह्वान किया है. शहर के लोकप्रिय पल्स नाइटक्लब में एक शूटिंग के दौरान बंदूकधारी उमर मतीन (29) ने 50 लोगों को मार दिया और कम से कम 53 लोगों को घायल कर दिया. इस क्लब में समलैंगिक और एलजीबीटी समुदाय के लोग सदस्य हैं.
समलैंगिक आंदोलन की वकालत करने वाली और पूर्व में एलजीबीटी के नागरिक अधिकार संगठनों के समर्थन में बोलने वाली स्पीयर्स (34) इन हत्याओं को लेकर बहुत चिंतित हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने एक नये पोस्ट में अपने प्रशंसकों से शांति के पक्ष में मतभेदों को भुलाने का आह्वान किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है, ‘‘ओरलैंडो में जो हुआ है उसे व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है.’