मंबई :बिग बॉस 7 के घर में कुछ ही दिनों पहले एक न्यूड योगा गुरु विवेक मिश्रा की एंट्री हुई थी लेकिन खबर है कि आज रात के एपिसोड में विवेक मिश्रा का सरप्राइज इवेक्शन हो जाएगा. विवेक को घर में भेजने के पीछे बिग बॉस का क्या मकसद था और इतनी जल्दी उन्हें घर से क्यों निकाला जा रहा है इस बारे में आज रात के एपिसोड में ही पता चलेगा.
इस हफ्ते शो से निकाले जाने के लिए जिन सदस्यों के नाम तय हुए हैं उनमें तनीषा, अरमान कोहली, प्रत्यूषा बनर्जी और आसिफ हैं.