‘बिग बॉस’ के घर अब प्रतिभागियों के बीच बहस होने लगी है. फोबिया टास्क में सबसे अच्छी जोड़ी अमन और किश्वर की जोड़ी को चुना गया वहीं सबसे खराब प्रदर्शन के लिए सुयश और रिमी को चुना गया. कैप्टन के लिए दो जोडियों (अमन-किश्वर और विकास-युविका) के बीच मुकाबला करवाया गया जिसमें विकास और युविका की जीत हुई और दोनों को कैप्टन चुन लिया गया. वहीं कीथ को लेकर मंदाना और रोशेल की बहसबाजी जारी है. जहां मंदाना कह रही है कि कीथ घर में उसका पार्टनर है वहीं रोशेल का कहना है कि उसका पार्टनर मेरा बॉयफ्रेंड है.
किश्वर की आंखों में आये आंसू
.jpg)
किश्वर और अमन की जोड़ी को फोबिया टास्क पूरी करने वाली सबसे शानदार जोड़ी के रूप में चुना गया लेकिन विकास और युविका के साथ हुए मुकाबले में किश्वर और अमन के बीच थोड़ी प्रॉब्लम हो गई. इसके बाद किश्वर अपसेट हो गई और वे रोने लगी. दरअसल किश्वर ने मुकाबले के दूसरे पडाव को करने से मना कर दिया था. इसी बात को लेकर अमन और किश्वर में बहस हुई जो कियवर को बुरा लगा.
मंदाना और कीथ के बीच रोशेल को बहस

मंदाना और रोशेल के बीच कीथ को लेकर बहस हो गई थी. वहीं मंदाना का कहना है कि वो रोशेल के लिए कुछ नहीं करेंगी. कीथ मंदाना का पार्टनर है इसलिये उसे कीथ के साथ हर जगह जाना पड़ेगा. रोशेल कीथ की गर्लफ्रेंड है. मंदाना ने साफ कह दिया है वो रोशेल के कामों के लिए यहां-वहां कीथ के साथ नहीं जायेंगी.
प्रिंस की वजह से रोशेल की आंखों में आये आंसू

‘बिग बॉस’ के लग्जरी बजट के सामानों को पाने के लिए जोड़ी के एक सदस्य को डॉग बनना पड़ेगा और दूसरे पार्टनर के हाथ में पट्टा होगा. इस टास्क को प्रिंस और रोशेल ने किया. प्रिंस के आंखों में पट्टी बांध दी गई और रोशेल ने उसे रास्ता सुझाया. दोनों ने इस टास्क को बहुत की अच्छे से निभाया. लेकिन इस टास्क के दौरान दोनों के बीच थोड़ी बहस थी हुई जिससे रोशेल रो पड़ी. तब रोशेल के बॉयफ्रेंड कीथ ने उसे समझाया कि टास्क के बीच में ऐसा होता है.
बिग बॉस का बड़ा ऐलान
बिग बॉस ने प्रतिभागियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया कि वो अगर अपना पार्टनर बदलना चाहते हैं तो बदल सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन प्रतिभागी अपना पार्टनर बदलता है और कौन नहीं.