टास्क की वजह से काम्या और गौहर को कई बार टकराते हुए देखा गया है लेकिन यही बात इस बार अरमान और एंडी के बीच होती हुई दिखायी दी. बिग बॉस ने घोषणा की थी कि लग्जरी बजट के विजेता जहत्रुमवासी स्टाल से खाने को कुछ भी ले सकते हैं.
इस दौरान अरमान के खाने के स्टाइल को लेकर एंडी के कमेंट ने बवाल मचा दिया. काम्या और तनीषा ने किसी तरह दोनों को झगड़े से अलग जरूर करा दिया पर लगता है कि आने वाले दिनों में बिग बॉस के घर में तूफान मचने वाला है. गौरतलब है कि बिग बॉस की इस सीजन में घर वालों के बीच तनातनी कुछ ज्यादा ही दिख रही है. प्रोग्राम शुरू होने से पहले सलमान खान ने इसका इशारा किया था.