खबर है आशिकी 2 से सफलता का स्वाद लेने वाली अभिनेत्री श्रद्धा कपूर करण जौहर के बैनर तले बन रही फिल्म उंगली में आइटम डांस कर रही हैं. पर श्रद्धा के पिता और बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर ने बताया कि यह कोई आइटम नंबर नहीं बल्कि बच्चों का गाना है. ‘उंगली’ का निर्देशन रेनसिल डीसिल्वा कर रहे हैं. फिल्म में इमरान हाशमी, कंगना रानाउत, रणदीप हुड्डा और संजय दत्त ने अभिनय किया है.
शक्ति ने कहा, एक अभिनेता की कोई सीमा नहीं होनी चाहिए. मेरे बेटे ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘अगली’ में नृत्य के दौरान एक बदन दिखाने वाला दृश्य दिया है. बल्कि उसने अधोवस्त्र में नृत्य किया है. जब रणबीर कपूर ऐसा कर सकते हैं तो सिद्धांत कपूर क्यों नहीं कर सकता है?अनुराग कश्यप द्वारा लिखी व निर्देशित ‘अगली’ 11 अक्टूबर को प्रदर्शित होनी है. फिल्म में रोनित रॉय, गिरीष कुलकर्णी और तेजस्विनी कोल्हापुरे ने भी अभिनय किया है.