17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिग बॉस हल्‍ला बोल :एजाज ने मारी इंट्री यार, ”घर” में बजी घंटी यार…

रियेलिटी शो बिग बॉस के फिनाले में अब सिर्फ एक ही दिन बचा है. सभी चैलेंजर्स बाहर हो चुके हैं. घर में सिर्फ चैपिंयस की लड़ाई जारी है. लेकिन घर में ट्विस्‍ट न आये ऐसा कैसे हो सकता है.जी हां ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल’ में चैलेंजर के तौर पर नजर आ चुके एजाज खान घर […]

रियेलिटी शो बिग बॉस के फिनाले में अब सिर्फ एक ही दिन बचा है. सभी चैलेंजर्स बाहर हो चुके हैं. घर में सिर्फ चैपिंयस की लड़ाई जारी है. लेकिन घर में ट्विस्‍ट न आये ऐसा कैसे हो सकता है.जी हां ‘बिग बॉस हल्‍ला बोल’ में चैलेंजर के तौर पर नजर आ चुके एजाज खान घर में दोबारा इंट्री करेंगे. पिछले बार अली पर हमला करने के कारण बिग बॉस ने उन्‍हें बाहर का रास्‍ता दिखा दिया था. आपको बता हाल ही में चैलेंजर बन कर आई आखिरी प्रतिभागी संभावना सेठ घर से बाहर हो गई थी.

पिछले एपिसोड में एजाज खान की बिग बॉस हाउस में इंट्री दिखाई गई है. बिग बॉस एजाज की इंट्री हो जाने के बाद कहते हैं कि वे कुछ सवालों के जवाब लेने आये हैं और कुछ पुराने हिसाब बराबर करने आये हैं.

आपको बता दें कि एजाज खान को अली कुली मिर्जा पर हिंसा का प्रयोग करने के कारण बिग बॉस ने बाहर कर दिया था. एजाज ने घर से बेघर होने का कड़ा विरोध किया था. एजाज ने ट्विटर पर भी बिग बॉस के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली थी. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि एजाज अपना कौन सा अधूरा काम पूरा करने घर में आ रहे हैं.

वहीं मिड इविक्‍शन में घर से बाहर हुई संभावना सेठ ने भी ट्विट कर लिखा है कि,’ गेस करो कौन बिग बॉस में वापस आ रहा है? सबकी वाट लगेगी.’ आपको बता दें कि संभावना ने एजाज को सपोर्ट किया था. संभावना ने अली और एजाज के झगड़े का जिक्र करते हुए एजाज के लॉकेट की एक तस्‍वीर शेयर की है. वहीं संभावना ने लिखा है कि,’ यह वही लॉकेट है जो अली ने एजाज को खींचते वक्‍त तोड़ दिया था. लेकिन टीवी पर कुछ और ही दिखा.’

वहीं घर से बाहर होने के बाद एजाज लगातार गौतम का सपोर्ट कर रहे हैं. वे लगातार सोशल मीडिया पर अपने फैंस से अपील कर रहे हैं कि वे ज्‍यादा से ज्‍यादा गौतम को ट्वीट करें और उन्‍हें जितायें. वहीं पी3जी टीम के पुनीत इस्‍सार भी गौतम को सपोर्ट में ही ट्वीट कर रहे हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले बिग बॉस ने उपेन पटेल को अपना अधूरा काम पूरा करने का मौका दिया था. उपेन करिश्‍मा तन्‍ना को पसंद करते थे लेकिन वे उन्‍हें प्रपोज नहीं कर पाये थे. इसलिए बिग बॉस ने दोबारा उपेन की इंट्री करवाई और उन्‍हें ये मौका दिया. इसी हफ्ते बिग बॉस ने दोनों के लिए डेटिंग अरेंजमेंट किया था. इससे शो की टीआरपी में काफी उछाल आया था. अब बिग बॉस एजाज को पुराना हिसाब किताब बराबर करने का मौका दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें