डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में दो हफ्ते तक रहने के बाद आरजे मंत्र इससे बाहर हो गये. वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी के तौर पर शो में प्रवेश करने वाले 31 वर्षीय मंत्र ने कहा कि वह दुखी हैं कि उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का ज्यादा समय नहीं मिला.
मंत्र ने कहा, ‘‘मैं बहुत जल्दी बाहर हो गया. मुङो अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिला. मुङो इसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी. नृत्य और संगीत मेरी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा है. कोई भी मेरे बारे में एक बार की प्रस्तुति के आधार पर फैसला नहीं कर सकता.’’ ‘तुम मिले’ ‘गेम’ ‘भेजा फ्राई टू’ में अभिनय कर चुके मंत्र ‘दिल पतंग’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.