मुकेश खन्ना की हिट टेलीसीरीज शक्तिमान एक बार फिर से टीवी पर दस्तक देने आ रही है और बच्चों को एक बार फिर से अपने प्यारे सुपरहीरो के साथ इस बार शक्तिमान की एक टेलीफिल्म भी बच्चों के फेवरेट टीवी चैनल पोगो पर दिखाई जाएगी. इस टेली फिल्म में शक्तिमान जूनियर शक्तिमान को इंट्रोड्यूज करेंगे.
जूनियर शक्तिमान के रुप में उदय सचदेवा नज़र आएंगे. मुकेश खन्ना ने शक्तिमान सीरीज के दोबारा से टीवी पर आने की अनाउंसमेंट के दौरान लोगों से बताया कि वो रा.वन फिल्म के रिलीज से पहले ही अपनी टेलीफिल्म रिलीज करने वाले थे लेकिन कुछ कारणों की वजह से ऐसा नहीं हो सका. साथ ही उन्होंने कहा कि शाहरुख खान की रा.वन देखने के बाद मैं काफी निराश हुआ और मुझे लगा कि शाहरुख खान कैसे सुपर हीरो बन सकते हैं.
मुकेश खन्ना ने इस इवेंट के दौरान ये पूछे जाने पर कि 2003 में समाप्त हुए शक्तिमान सीरियल को इतने समय बाद फिर से शुरु करने के पीछे क्या वजह है. पहले क्यों नहीं शुरु की गयी ये फिल्म? इसपर मुकेश खन्ना ने बताया कि फिल्म को वो रा.वन के रिलीज होने से पहले बनाने वाले थे लेकिन कुछ कारणों की वजह से वो शुरु नहीं कर पाए लेकिन अब वो इस सीरीज को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. शाहरुख खान के बारे में बोलते हुए मुकेश खन्ना जी ने कहा कि शाहरुख कैसे सुपरहीरो हो सकते हैं जबकि वो इतनी सिगरेट पीते हैं. सुपरहीरो के अंदर ये सब आदतें नहीं होती हैं.
मुकेश खन्ना जी ने बताया कि उन्होंने फिर से शक्तिमान का किरदार प्ले करने के लिए बहुत मेहनत की है. 6 महीने तक जिम किया और साथ ही अपनी सेहत का ख्याल रखा ताकि वो पुराने शक्तिमान जैसे दिख सकें. कोई कमी ना रहे इस नये शक्तिमान में. आइये जानते हैं और क्या क्या हुआ इस इवेंट के दौरान.