स्टार भारत पर प्रसारित ‘निमकी विधायक’ शो में एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग नमकीन कुमारी का किरदार निभा रही हैं. रील लाइफ निमकी की मानें, तो रियल लाइफ भूमिका गुरुंग भी बेहद नमकीन और चटपटी हैं.
खास बातचीत में भूमिका ने कहा कि टीवी का काम बहुत हेक्टिक होता है. उसके बाद आपको अपने लिए समय ही नहीं मिल पाता है. मैं लकी हूं कि मेरा परिवार मेरे साथ रहता है. शूटिंग पर जाने से पहले और बाद में मैं भले ही कुछ मिनट ही के लिए सही, पर उनके साथ बिता पाती हूं. हालांकि वर्कआउट या दूसरी चीजों के लिए और कामों के लिए वक्त नहीं मिल पाता है. जब आप 10 से 12 घंटे सेट पर होते हैं, तो आपको खुद को रिफ्रेश बनाये रखना पड़ता है, ताकि आप उतनी देर तक सेट पर लगातार काम कर सकें. इसी कारण मैं ऑफ सेट भी निमकी मुखिया की तरह हंसती और सबको हंसाती रहती हूं. यह बेहद जरूरी है, क्योंकि हम खुश नहीं रहेंगे, तो काम कैसे करेंगे. हम ऑफ कैमरा भी एक परिवार की तरह हैं.
उन्होंने कहा कि मुझे गाने सुनना बहुत पसंद है. मैं ज्यादातर अंग्रेजी गाने सुना करती हूं, लेकिन जब पूरी टीम के साथ डांस करने बात आती है, तो बॉलीवुड गाने सबसे बेहतरीन होते हैं. सेट पर हमेशा अपने साथ स्पीकर्स लेकर जाती हूं, जिसमें हमेशा गाने बजा करते हैं, जिन्हें मेरे साथ-साथ वहां मौजूद बाकी लोग भी एंजॉय करते हैं. इतना ही नहीं सेट पर मुझे जब भी समय मिलता है, मैं अपनी पूरी कास्ट के साथ बॉलीवुड गाने पर जुंबा वर्कऑउट करती हूं. इसे हम बॉली जुंबा कहते हैं. बॉली जुंबा करने से हम सभी बिल्कुल रिफ्रेश्ड महसूस करते हैं. शूटिंग से थक जाने के बाद हम सबमें एक नयी एनर्जी आ जाती है, जिससे हम दोबारा शॉट देने के लिए बिल्कुल तैयार हो जाते हैं. कुल मिला कर इन दिनों बॉली जुंबा हमारी पूरी टीम को हेल्दी के साथ-साथ हैप्पी भी बना रहा है. मैं मानती हूं कि हमें जिंदगी में जब जहां भी खुशी मिले, हमें वहां जाकर उसका लुत्फ उठाना चाहिए.