नवरात्र को लेकर हर तरफ भक्तिमय माहौल है. नये-नये कपड़े, उपवास, गरबा, डांडिया से लेकर स्वादिष्ट व्यंजन आदि मिल कर इस माहौल को और भी खुशनुमा बना देते हैं. इस पावन त्योहार को हमारे टीवी के सितारे भी हर्षोल्लास से मना रहे हैं. जानते हैं इस बार उनकी क्या खास प्लानिंग है.
जस्मिन भसीन
मैं नवरात्रि में फल और शाकाहारी चीजें ही खाती हूं. सीरियल की शूटिंग नहीं है, तो कोशिश होती है कि कम से कम दो बार माता की आरती करूं. आजकल नवरात्र पर नौ दिनों में नौ अलग-अलग रंग पहनने का चलन है. मुझे मजा आता है. मैं उसे भी फॉलो करती हूं. आप मुंबई में हैं और गरबा न खेले, ऐसा हो ही नहीं सकता. मैं भी हर साल भले ही एक दिन ही सही, लेकिन तैयार होकर गरबा खेलने जरूत जाती हूं. इस बार भी गरबा जरूर खेलूंगी.
पारितोष त्रिपाठी
नवरात्र में इस बार गरबा सीख रहा हूं. बचपन से ही हम मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते आये हैं. बचपन में मां उपवास के लिए जो खाना बनाती थीं, उसे मिस करता हूं. अब मुंबई में विधिवत पूजा तो नहीं कर पाता, मगर माता रानी की पूजा करता हूं और दुर्गा मंदिर जाता हूं. नवमी को उपवास रखूंगा. माता रानी से बस इतनी प्रार्थना करता हूं कि हम सबकी रक्षा करें.
रोहिताश्व गौर
मैं तो रामलीला देखते हुए बड़ा हुआ हूं. एक अलग ही उत्साह नजर आता था. मुंबई में वो सब मिस करता हूं. गरबा देख लेता हूं, लेकिन खेलता नहीं. पहले मैं नवरात्र पर उपवास भी रखता था, लेकिन अब हेक्टिक शूटिंग शेड्यूल की वजह से यह संभव नहीं हो पाता. इतना जरूर है कि मैं शाकाहारी ही खाता हूं.
इशिता गांगुली
मैं कोलकाता से हूं, तो दुर्गा अष्टमी हमारे लिए बहुत खास होता है. वैसे तो नौ दिन पूजा-पाठ होता ही है, मगर दुर्गा अष्टमी को मां दुर्गा के दर्शन के लिए अपनी मां के साथ जाती हूं. इस साल का नवरात्र मेरे और अधिक खास है, क्योकि इस दौरान मेरा शो ‘जग जननी मां वैष्णो देवी’ प्रसारित होने वाला है और उसमें मैं मां काली का रूप धारण करनेवाली हूं. सभी फैंस को हैप्पी नवरात्र!