कई फिल्मों और टीवी शोज का हिस्सा रहे जुबेर के खान इन दिनों सीरियल ‘मनमोहिनी’ में वनराज की भूमिका को निभा रहे हैं. जुबेर को एक्टिंग के अलावा नयी-नयी किताबें पढ़ने का गहरा शौक है. उनका मानना है कि टीवी के लिए काम करना बहुत हेक्टिक होता है. ऐसे में आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाता है.
जुबेर खान ने कहा कि मैं अपनी बात करूं, तो मैं फिल्मों का बहुत शौकीन हूं. साइंस फिक्शन और रोमांटिक कॉमेडी फिल्में मेरी पसंदीदा हैं. नेटफिल्क्स की वजह से मैं सीरियल की शूटिंग करते हुए ब्रेक में अपनी पसंदीदा फिल्मों को भी देख लेता हूं. इन दिनों वर्ल्ड सिनेमा पर मेरा फोकस है. किताबें भी पढ़ने का मैं शौकीन हूं. फिलहाल मैं ‘स्टूपिड समबडी’ पढ़ रहा हूं. इसे लेकर सेट पर जाता हूं और ब्रेक में थोड़ा-थोड़ा करके पढ़ता हूं.
उन्होंने कहा कि मुंबई में मैं अकेला रहता हूं. मेरी फैमिली भोपाल में रहती है. जब भी उनकी बहुत याद आती है, मैं उनसे मिलने एक-दो दिन के लिए घर चला जाता हूं. आम दिनों में मैं फोन के जरिये उनसे टच में रहता हूं. मैं रोज अपने परिवार से जरूर बात करता हूं. उनसे बात करके मुझे एक एनर्जी मिलती है. परिवार के अलावा मुझे प्रार्थना करने से भी एनर्जी मिलती है. मैं प्रार्थना में खुदा से बात करता हूं. रेगुलर मेडिटेशन भी करता हूं. जिस दिन शूटिंग मुझे ऑफ मिलता है, उस दिन मैं अपनी इस दिनचर्या में जॉगिंग और स्वीमिंग को भी जोड़ लेता हूं. इस तरह अपने काम के साथ-साथ खुद को रिलैक्स रख पाता हूं.