मुंबई : अंधेरी में बुधवार को 28 वर्षीय नवोदित टीवी अभिनेता राहुल दीक्षित ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राहुल दीक्षित ने अहले सुबह लोखंडवाला स्थित अपने घर में फांसी लगा ली. उनके परिवार के सदस्यों ने पाया कि बिछावन की चादर से उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगा ली थी. उन्हें नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
उन्होंने कहा कि कोई स्युसाइड नोट नहीं मिला है और घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. ओशिवारा थाने में दुर्घटना से मौत का मामला दर्ज किया गया है. राहुल के पिता महेश दीक्षित ने फेसबुक पर भावुक पोस्ट लिखा, ‘‘इस दुनिया को क्यूं छोड़कर चला गया राहुल.’