मुंबई:प्रीति जिंटा ने ट्विटर पर मीडिया के उस खबर पर हैरानी जताई है जिसमें कहा गया है कि वे अमेरिका शिफ्ट हो रहीं हैं. प्रीति ने ट्वीट किया है कि आप लोगों के समर्थन के लिए धन्यवाद. मैं मीडिया की उस खबर से हैरान हूं जिसमें कहा जा रहा है कि मैं अमेरिका में शिफ्ट होने जा रही हूं.
न ही मैं किग्स इलेवन पंजाब के शेयर बेचूंगी और न ही मैं अमेरिका शिफ्ट होने जा रही हूं. गौरतलब है कि नेस वाडिया और प्रीति जिंटा के बीच खटास की खबरों के बीच यह खबर आयी थी कि वे अपनी आइपीएल टीम के शेयर बेचकर अमेरिका में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहीं हैं.
A big Thank U 2all the people 4the support. Amazed at how much speculation in the media. No I'm not selling my stake or settling in the US.
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) June 18, 2014
उन्होंने मीडिया के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, सूत्रों के हवाले से कुछ भी रिपोर्ट किया जा रहा है. कृपया ऐसा ना करें. देश में कई अहम मसले हैं, जिन पर न्यूज दिखाई जाना चाहिए.