17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजनीकांत के फैन पर चढ़ा ”काला” का फीवर, सिनेमाघर के बाहर किया जमकर डांस, VIDEO

मुंबई : रजनीकांत की विवादित और बहुप्रतीक्षित फिल्‍म काला सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. लेकिन आम फिल्‍मों की तरह इस फिल्‍म का पहला शो 9 बजे से नहीं बल्कि सुबह 4 बजे से था. शो की रिलीज से पहले रजनीकांत के पोस्‍टर को दूध से नहलाया गया. सिनेमाघरों के बाहर इस फिल्‍म की दीवानों […]

मुंबई : रजनीकांत की विवादित और बहुप्रतीक्षित फिल्‍म काला सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. लेकिन आम फिल्‍मों की तरह इस फिल्‍म का पहला शो 9 बजे से नहीं बल्कि सुबह 4 बजे से था. शो की रिलीज से पहले रजनीकांत के पोस्‍टर को दूध से नहलाया गया. सिनेमाघरों के बाहर इस फिल्‍म की दीवानों की लंबी लाइन लगी है. इस शो में तमिलनाडु के ज्यादातर थिएटर पहले से ही बुक्ड थे. चेन्नई के कुछ सिनेमाघरों के बाहर रजनीकांत के फैंस ने आतिशबाजी की.

कोमल नाहटा ने मुंबई के Aurora cinema का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रजनीकांत के फैंस सिनेमाघर के बाहर जमकर डांस करते नजर आ रहे है. यह सुबह का नजारा है. इसके अलावा वहां मौजूद दर्शकों की भीड़ का एक वीडियो भी शेयर किया है.

मुंबई के कार्निवाल सिनेमा के बाहर भी दर्शकों की भारी भीड़ देखी गई. फिल्म ‘कबाली’ की रिलीज के बाद एक बार फिर देश-विदेश में रजनी फैंस की दीवानगी देखने को मिल रही है. रजनीकांत के कई फैंस शो शुरू होने से पहले सिनेमाघरों के बाहर डांस करते नजर आये. काला के शो से पहले रजनीकांत के पोस्‍टर की आरती भी उतारी गई. सिर्फ तमिलनाडु में ही नहीं देश के अलग-अलग राज्यों से भी फैन्स की कई ऐसी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. महाराष्ट्र में भी फिल्म देखने के लिए फैन्स का सुबह से ही तांता लगा रहा.

उच्चतम न्यायालय और मद्रास उच्च न्यायालय ने बुधवार को फिल्‍म ‘काला’ की रिलीज पर रोक से इंकार कर दिया. कावेरी नदी विवाद पर रजनीकांत की टिप्पणियों को लेकर कर्नाटक में फिल्‍म के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं.

फिल्म की रिलीज के खिलाफ कन्नड़ समर्थित संगठनों बढ़ते विरोध के बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा था कि वैसे तो फिल्म का प्रदर्शन सुनिश्चित करना उनकी सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन वह वितरकों को सलाह देते हैं कि कावेरी विवाद सुलझने तक इसे टाला जाए. इस बीच , रजनीकांत ने रिलीज का विरोध कर रहे कन्नड़ समर्थित संगठनों से सहयोग मांगा था. उन्होंने कहा कि, उन्होंने ‘कुछ गलत नहीं’ किया और उन्होंने इन संगठनों से फिल्म के प्रदर्शन का विरोध नहीं करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें