21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 11: बेनाफ्शा संग नजदीकियों को लेकर प्रियांक ने खोली पोल, देखें Unseen Video

‘बिग बॉस 11’ में किसी सदस्‍य के घर से बेघर होने के बाद उसके पोल खुलती नजर आती है. बीते दो हफ्तों में प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला के नजदीकियां बढ़ गई थी. दोनों को एकदूसरे के काफी करीब देखा गया था. लेकिन घर से बेघर होने के बाद बेनाफ्शा ने बताया कि वो सिर्फ […]

‘बिग बॉस 11’ में किसी सदस्‍य के घर से बेघर होने के बाद उसके पोल खुलती नजर आती है. बीते दो हफ्तों में प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला के नजदीकियां बढ़ गई थी. दोनों को एकदूसरे के काफी करीब देखा गया था. लेकिन घर से बेघर होने के बाद बेनाफ्शा ने बताया कि वो सिर्फ एक मजाक था और दोनों सिर्फ अच्‍छे दोस्‍त हैं. अब प्रियांक ने खुद के बेनाफ्शा के बारे में खुलासा किया है.

दरअसल वूट के अनसीन वीडियो में प्रियांक, लव से बेनाफ्शा और खुद के घर में बढ़ रहे रिश्‍ते के बारे में बात करते दिखे. प्रियांक ने कहा,’ बेन (बेनाफ्शा) मेरे टाइम की लड़की नहीं है. मुझे उस जैसी लड़कियां पसंद नहीं है. वो सुंदर है, हॉट है, उसमें कोई कमी नहीं है, लेकिन मेरी तरीके की नहीं हैं.’

https://twitter.com/BiggBossNewz/status/932952178611732480?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रियांक ने आगे कहा,’ (बेनाफ्शा संग नजदीकियों को लेकर) पता नहीं यह कैसे हो गया. विकास (गुप्‍ता) भी हैरान होता होगा मुझपर. प्रॉब्‍लम यह है कि मेरी भी गर्लफ्रेंड है और उसका भी ब्‍वॉयफ्रेंड है.’ वहीं लव कहते हैं कि, हो जाता है, ब्‍वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड होने के बाद भी फीलिंग आ जाती है.’ प्रियांक कहते हैं कि, ‘मुझे नहीं पाता बाहर क्‍या होनेवाला है. बाहर मेरी लाईफ कॉम्प्लिकेटेड बन सकती है.’

क्लिक कर देखें वीडियो

प्रियांक आगे यह भी कहते हैं एक अच्‍छी बात ये हुई कि वो बेन के साथ शो में एकबार भी फिजिकल नहीं हुए. हालांकि चांस हो सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एक अच्‍छी चीज हुई कि हमें चीटेड फील नहीं हुआ. प्रियांक यह भी कहते दिखे कि, मैं जेनुइनली अपनी गर्लफ्रेंड को खोना नहीं चाहता. वो मेरी 10-12 साल पुरानी गर्लफ्रेंड है. यही नहीं, वे कहते हैं कि उनके मन में बेन को लेकर फीलिंग आ गई थी.

बेनाफ्शा के घर से बेघर होने के बाद प्रियांक इमोशनल हो गये थे. प्रियांक को बाहर होने से बचाने लिए बेनाफ्शा ने खुद को तीन हफ्तों के लिए नॉमिनेट भी कर लिया था. बता दें कि प्रियांक को धर के अंदर फिजिकल होने के कारण निकाल दिया गया था, जिसके बाद उनकी वाईल्‍ड कार्ड इंट्री हुई थी. रात के अंधेरे में बेनाफ्शा और प्रियांक की नजदीकियों को देखकर विकास गुप्‍ता भड़क गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें