38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tripura Chunav 2023: कांग्रेस और भाजपा को टेंशन देने वाली टिपरा मोथा पार्टी के बारे में जानें खास बातें

Tripura Vidhan Sabha Chunav 2023: टिपरा मोथा पार्टी के प्रमुख प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा पूर्ववर्ती राजपरिवार के वंशज हैं. कांग्रेस और भाजपा को इस पार्टी ने टेंशन दे रखी है. इस पार्टी की आदिवासी वोट पर मजबूत पकड़ बतायी जा रही है. जानें त्रिपुरा चुनाव से जुड़ी कुछ खास बातें

Tripura Vidhan Sabha Chunav 2023: त्रिपुरा चुनाव में हर पार्टी ने जोर लगा दी है. यहां मुकाबला रोचक होने वाला है. इस बीच आपको बता दें कि त्रिपुरा चुनाव में इन दिनों सबसे ज्यादा किसी चर्चा हो रही है तो वह टिपरा मोथा पार्टी की और पार्टी प्रमुख प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा की. तो आइए आपको आज इनके बारे में बताते हैं और चुनाव से संबंधित कुछ खास चीजों की चर्चा करते हैं.

दरअसल, त्रिपुरा चुनाव को दिलचस्प बनाने वाले टिपरा मोथा पार्टी के प्रमुख प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा पूर्ववर्ती राजपरिवार के वंशज हैं. राजनीति के जानकारों की मानें तो प्रदेश में आदिवासी समाज के बीच उनकी मजबूत पकड़ है. त्रिपुरा में 20 सीटें जनजातीय बहुल हैं और ये इस राज्य में सत्ता की कुंजी है.

Undefined
Tripura chunav 2023: कांग्रेस और भाजपा को टेंशन देने वाली टिपरा मोथा पार्टी के बारे में जानें खास बातें 5
इस बार कांग्रेस-वाम दल साथ-साथ

भाजपा गठबंधन

भाजपा-55 सीट

आइपीएफटी-05 सीट

(अम्पीनगर में भाजपा-आइपीएफटी में दोस्ताना जंग)

Undefined
Tripura chunav 2023: कांग्रेस और भाजपा को टेंशन देने वाली टिपरा मोथा पार्टी के बारे में जानें खास बातें 6
वाम-कांग्रेस गठबंधन

माकपा-43 सीट

कांग्रेस-13 सीट

(फॉरवर्ड ब्लॉक, आरएसपी व भाकपा एक-एक सीट पर)

Also Read: Tripura Election 2023: जानें कौन बनेगा त्रिपुरा का किंगमेकर, ‘टिपरा मोथा’ पर सबकी नजर अन्य दल

टिपरा मोथा-42 सीट

टीएमसी-28 सीट

निर्दलीय-58 सीट

Undefined
Tripura chunav 2023: कांग्रेस और भाजपा को टेंशन देने वाली टिपरा मोथा पार्टी के बारे में जानें खास बातें 7
प्रद्योत के पिता रह चुके हैं सांसद और मां विधायक

टिपरा मोथा पार्टी के प्रमुख प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा का जन्म चार जुलाई, 1978 को दिल्ली में हुआ. वह त्रिपुरा के 185वें राजा किरीट बिक्रम किशोर देबबर्मा व महारानी बीहूबी कुमारी देवी के पुत्र हैं. उनकी पढ़ाई शिलांग में हुई हैं. प्रद्योत के पिता तीन बार लोकसभा के सदस्य और मां दो बार विधायक रह चुकी हैं. 2019 में कांग्रेस से अलग होने के बाद प्रद्योत ने ‘ग्रेटर टिपरालैंड’ की मांग रखते हुए अलग पार्टी बना ली.

Undefined
Tripura chunav 2023: कांग्रेस और भाजपा को टेंशन देने वाली टिपरा मोथा पार्टी के बारे में जानें खास बातें 8
2018 के चुनाव पर एक नजर

-60 में 36 सीटें जीत कर भाजपा ने वाममोर्चा के शासन किया था अंत

-20 जनजातीय सीटों में 18 सीटें मिलीं थीं भाजपा गठबंधन को

-43.59 % वोट भाजपा को, 42.22 प्रतिशत वोट माकपा को मिले थे

मुकाबला रोचक

जानकारों की मानें नवगठित राजनीतिक दल ‘टिपरा मोथा’ के ‘किंगमेकर’ (सरकार गठन में अहम भूमिका निभाने वाली पार्टी) के रूप में उभरने की संभावना है और इस चुनाव में उसका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-इंडिजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) गठबंधन एवं कांग्रेस-वाम मोर्चा गठबंधन के साथ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें