IIT ISM Dhanbad Placement: धनबाद-प्लेसमेंट के मामले में आइआइटी आइएसएम धनबाद के इंवायरमेंट साइंस एंड इंजीनियरिंग ने कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग को पीछे छोड़कर सबको चौंका दिया. शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में इस विभाग में अभी तक सबसे अधिक 95.65 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है. बीटेक डबल मेजर, बीटेक ड्यूल डिग्री में एनवायरमेंट साइंस के छात्रों का शत प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है. वहीं एमटेक प्रोग्राम में सबसे आगे सिविल इंजीनियरिंग विभाग सबसे से आगे है. सिविल इंजीनियरिंग एमटेक के 90 प्रतिशत से अधिक छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है. इस सत्र में अबतक कुल 1389 छात्रों में से 1027 को विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से नौकरी के प्रस्ताव (प्री-प्लेसमेंट ऑफर सहित) प्राप्त हुए हैं. इस तरह संस्थान का कुल प्लेसमेंट प्रतिशत 73.94 रहा.
कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स में सर्वोच्च प्रदर्शन
विभागवार संख्या के लिहाज से सबसे अधिक प्लेसमेंट बीटेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) के छात्रों को हुआ है. अबतक 142 छात्रों में से 124 को नौकरी मिली. इससे यह शाखा 87.32 प्रतिशत प्लेसमेंट के साथ सबसे आगे रही. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 112 में से 98 छात्रों का चयन हुआ (87.50 प्रतिशत) रहा है. जबकि एनवायरमेंट साइंस इंजीनियरिंग विभाग ने 23 में 22 छात्रों को प्लेसमेंट दिलाकर 95.65 प्रतिशत सफलता प्राप्त की, जो इस साल का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है. केमिकल इंजीनियरिंग 58.33,सिविल इंजीनियरिंग 55.32, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 80.77, इंजीनियरिंग फिजिक्स 56.25, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 68.69, माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग 74.36, मिनिरल्स एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग 86.67, माइनिंग इंजीनियरिंग 68.48 और पेट्रोलियम इंजीनियरिंग 77.14 प्रतिशत प्लेसमेंट रहा है.
ये भी पढ़ें: Sand Mining Ban: झारखंड में नदियों से बालू उठाव पर पाबंदी, कड़ी कार्रवाई के निर्देश, आदेश जारी
कम प्रदर्शन करने वाली शाखाएं
डेटा एनालिटिक्स एमटेक में किसी भी विद्यार्थी का प्लेसमेंट नहीं हो सका. वहीं माइनिंग इंजीनियरिंग एमटेक में सिर्फ 25 प्रतिशत और अप्लाइड जियोफिजिक्स एमटेक – अर्थक्वेक साइंस एंड इंजीनियरिंग में भी मात्र 25 प्रतिशत छात्रों को प्लेसमेंट मिला.
डबल मेजर और बीटेक एमटेक पाठ्यक्रमों में सौ प्रतिशत सफलता
डबल मेजर पाठ्यक्रमों के छह में से सभी छह छात्रों को नौकरी मिली. इसी प्रकार बीटेक एमटेक के 11 में से 11 छात्रों को भी नौकरी मिली. इनमें केमिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स व पर्यावरण इंजीनियरिंग शामिल हैं.
एमएससी कार्यक्रमों में विविध परिणाम
एमएससी (भौतिकी) के सभी 13 छात्रों को नौकरी मिली (100 प्रतिशत), जबकि एमएससी (गणित एवं कम्प्यूटिंग) में 69.44 प्रतिशत और एमएससी (केमिकल) में 81.82 प्रतिशत छात्रों का चयन हुआ.
लैंगिक भागीदारी
कुल 1027 प्लेस हुए छात्रों में 218 छात्राएं और 809 छात्र शामिल हैं. कंप्यूटर साइंस में 23 छात्राओं का चयन हुआ, जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स में 18 छात्राएं प्लेस हुईं. पर्यावरण इंजीनियरिंग में भी पांच छात्राओं को सफलता मिली. एमबीए (बिजनेस एनालिटिक्स) में 87.50 प्रतिशत (16 में से 14 छात्र) और एमबीए (जनरल) में 69.23 प्रतिशत (39 में से 27 छात्र) को नौकरी मिली है.
ये भी पढ़ें: मरांग बुरू को संथालों का धार्मिक तीर्थस्थल करें घोषित, सीएम हेमंत सोरेन से प्रतिनिधिमंडल ने की मांग