IIT & IIIT:अक्सर लोगों को आईआईटी और आईआईआईटी में कंफ्यूज देखा जाता है ज्यादातर लोग इसे एक जैसा ही समझने लगते है हालांकि ऐसा नहीं है ये दोनों में बहुत अंतर देखा जाता है. अगर हम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( IIT) की बात करें तो IIT इंजीनियरिंग साइंस और आर्ट्स कोर्सेज की पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा स्थापित किया गया है साथ ही यह 23 संस्थानों का एक ग्रुप है रही बात इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ( IIIT ) की तो यह 25 है जिनमें से 5 सरकारी और 20 पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप ( PPP) मॉडल पर चलते है. ये संस्थान तकनीकी शिक्षा के दो बड़े नाम है साथ ही यह देश विदेश में अपनी ब्रांड वैल्यू और रिसर्च के लिए जाना जाता है इनमें पढ़ने वाले बच्चों को प्लेसमेंट पैकेज बहुत ऊंचा मिलता है .
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ( IIIT )
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) की स्थापना 1997 में ABV – IITM ग्वालियर के साथ हुई थी.IIIT मुख्य रूप से कंप्यूटर साइंस ,IT, और इलेक्ट्रॉनिक्स पर केंद्रित है आईआईआईटी पढ़ाई का फोकस कोडिंग ,सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और डेटा साइंस पर आधारित होता है .इस संस्थान में IIT की तुलना में कम फीस होता है यहां की औसत फीस 80,000 रूपये सालाना होती है . आईआईआईटी में प्रवेश के लिए भी आप विद्यार्थियों को जेईई मेन की परीक्षा देनी होगी साथ ही इसके स्कोर के साथ आपको आवेदन करने दिया जाएगा.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT)
इसकी शुरुआत 1950 में खड़गपुर से हुई थी . साथ ही आपको बता दें कि भारत में IIT की कुल संख्या 23 है .ये संस्थान में इंजीनियरिंग,साइंस ,और टेक्नोलॉजी के अलावा मानविकी विषयों में भी एजुकेशन दिया जाता है साथ यह आपको एक टॉप कंपनियों में प्लेसमेंट देने का अवसर देता है इन संस्थान पढ़ने वाले बच्चों की ब्रांड वैल्यू बहुत ऊंची होती है और यहां पढ़ने का हर विद्यार्थियों का सपना होता है .इसकी औसत फीस लगभग 1.5 लाख रूपये होती है .IIT में आवेदन के लिए आप विद्यार्थियों को IIT प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) होती है.साथ ही छात्रों को पहले जेईई मेन क्वालीफाई करना होता है उसके बाद जेईई एडवांस्ड देकर ही आप इन संस्थान में अपना आवेदन कर सकते हैं.
IIT और IIIT में कौन है बेहतर ?
दोनों संस्थानों की अपनी अलग-अलग पहचान है. अगर आपको टेक्नोलॉजी और रिसर्च में गहरी रुचि है, तो IIT बेहतर विकल्प है .वहीं, यदि आप IT, कोडिंग और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में जाना चाहते हैं, तो IIIT आपके लिए बेहतरीन साबित होगा.
IIT की ग्लोबल ब्रांड वैल्यू और रिसर्च में अधिक पहचान है, जबकि IIIT मुख्य रूप से IT इंडस्ट्री के लिए ट्रेनिंग और ट्रेडिंग टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञ बनाने पर केंद्रित है
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले