22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CUET PG 2025 : हासिल करें अपनी पसंद के पीजी प्रोग्राम में प्रवेश

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी (पीजी)) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, अन्य भाग लेनेवाले विश्वविद्यालयों, संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिले की राह बनेगी. आप अगर किसी प्रतिष्ठित संस्थान से मास्टर्स करना चाहते हैं, तो जानें इस परीक्षा एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में...

CUET PG 2025 : दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया समेत देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, कई अन्य विश्वविद्यालयों एवं ऑटोनोमस एवं निजी कॉलेजों में मास्टर्स प्रोग्राम में प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट (सीयूईटी) -पीजी के माध्यम से मिलता है. आप अगर किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, तो सीयूईटी-पीजी 2025 के साथ आगे बढ़ सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित इस एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है.

जानें टेस्ट के पैटर्न के बारे में

सीयूईटी- पीजी 2025 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. लैंग्वेज, एमटेक हायर साइंस एवं आचार्य के पेपर को छोड़कर, अन्य विषयों के लिए यह टेस्ट अंग्रेजी एवं हिंदी (द्विभाषी) में होगा. अभ्यर्थी अधिकतम चार प्रश्नपत्र कोड चुन सकते हैं. परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी, जिसमें कुल 75 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक सही जवाब के लिए चार अंक दिये जायेंगे और गलत के लिए एक अंक काट लिया जायेगा. प्रश्न पत्र के कोड एवं पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी एनटीए सीयूईटी पीजी की वेबसाइट में उपलब्ध इन्फॉर्मेशन बुलेटिन exams.nta.ac.in/CUET-PG/images/ib-of-cuet-pg-2025.pdf से प्राप्त कर सकते हैं.

चुनें अपनी पसंद का विषय

सीयूईटी (पीजी) 2025 में कुल 157 विषय शामिल हैं. कॉमन विषयों में एग्री बिजनेस मैनेजमेंट, अप्लाइड जियोग्राफी/जियोइंफॉर्मेटिक्स, कॉमर्स, डिजास्टर स्टडीज, इकोनॉमिक्स, जनरल, जनरल मैनेजमेंट, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, फिजिकल एजुकेशन, पब्लिक हेल्थ, योग, हेल्थकेयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट समेत कई विषय एवं कोर्स शामिल हैं. लैंग्वेज सब्जेक्ट में इंग्लिश, हिंदी, संस्कृत, उर्दू, लिंग्विस्टक्स, फ्रेंच, कोरियाई, चीनी, अरेबिक, जर्मन समेत 41 विषय हैं. साइंस में एग्लीक्चरल साइंस, एग्रो-फॉरेस्ट्री, माइक्राबायोलॉजी/अप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी, हॉर्टिकल्चर, बॉटनी, केमिस्ट्री, बायोकेमिस्ट्री, आर्किटेक्चर एवं प्लानिंग, फूड साइंस एवं टेक्नोलॉजी, फॉरेंसिक साइंस, एनवायर्नमेंटल साइंस/स्टडीज, लाइफ साइंस, फॉर्मेसी, फिजिक्स, मटेरियल साइंस समेत कई विषय शामिल हैं. ह्यूमैनिटीज, एमटेक/ हायर साइंस, आचार्य में शामिल विषयों एवं उनके कोड के बारे में जानने के लिए इंफॉर्मेशन बुलेटिन देखें.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

सीयूईटी पीजी 2025 देने के लिए वेबसाइट https://cuetpg.ntaonline.in/ से ऑनलाइन आवेदन करना है.
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 1 फरवरी, 2025.
परीक्षा की तिथि : 13 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 के बीच.
परीक्षा केंद्र : यह परीक्षा भारत के 312 शहरों में आयोजित की जायेगी. इन शहरों में बिहार के पटना, दरभंगा, भागलपुर, आरा, औरंगाबाद, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर, झारखंड के बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, जमशेदपुर, रामगढ़,रांची एवं पश्चिम बंगाल के कोलकाता एवं सिलीगुड़ी भी शामिल हैं.
विवरण देखें : https://exams.nta.ac.in/CUET-PG/

इसे भी पढ़ें : Railway recruitment 2025 : भारतीय रेलवे में मिनिस्टीरियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी के तहत भरे जायेंगे 1036 पद, आपके पास है आवेदन का मौका  

Preeti Singh Parihar
Preeti Singh Parihar
Senior Copywriter, 15 years experience in journalism. Have a good experience in Hindi Literature, Education, Travel & Lifestyle...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

संसद सत्र

संसद की कार्यवाही को लगातार बाधित करना कितना उचित है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub