23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Best College: 500 से ज्यादा कोर्स, फीस भी कम, बेस्ट है पटना की ये यूनिवर्सिटी

Bihar Best College: Bihar Best College: अगर आप बिहार से हैं और ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने वाले हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं बिहार के टॉप यूनिवर्सिटी में से एक पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के बारे में. इस लेख में हम आपको कॉलेज के सभी कोर्स से लेकर फी स्ट्रक्चर तक सारी जानकारियां बतायेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Best College: पटना की सबसे मशहूर और पसंदीदा यूनिवर्सिटी में से एक पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (PPU) अपने अच्छे पढ़ाई के माहौल, नए कोर्स और छात्रों की सुविधा के लिए जानी जाती है. यह यूनिवर्सिटी पटना और आसपास के हजारों छात्रों की पहली पसंद है, जो आगे की पढ़ाई अच्छे तरीके से करना चाहते हैं. अब पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में चार साल वाले ग्रेजुएशन कोर्स (2025-2029) के लिए एडमिशन 25 मई 2025 से शुरू होगा. इस बार कुल 1 लाख 20 हजार से ज्यादा सीटों पर छात्रों को दाखिला मिलेगा. यह एडमिशन Choice Based Credit System (CBCS) के तहत होगा, जिसमें छात्र अपनी पसंद और भविष्य के हिसाब से विषय चुन सकते हैं. एडमिशन को लेकर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें सभी जरूरी बातें तय की गईं और इस योजना को मंजूरी मिल गई. अगर आप भी पटना की इस बेहतरीन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. समय पर आवेदन करें और अपना एडमिशन पक्का करें.

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में हैं 500 से ज्यादा कोर्स

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (PPU) बिहार की जानी-मानी यूनिवर्सिटी में से एक है. यह छात्रों को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई का मौका देती है. यहां पर कुल 10 अलग-अलग स्ट्रीम्स में 500 से ज्यादा कोर्स चलाए जाते हैं, ताकि छात्र अपनी रुचि और भविष्य के लक्ष्य के हिसाब से कोर्स चुन सकें.

कोर्स की अवधि कितनी होती है?

  • B.Sc (Honours) और BA (Honours) जैसे ग्रेजुएशन कोर्स 3 साल में पूरे होते हैं.
  • वहीं, MA, M.Sc और MBA जैसे पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स की अवधि 2 साल होती है.

Also Read: Best BTech College: Google और Apple जैसी कंपनियों में प्लेसमेंट देता है यूपी का ये कॉलेज, JEE मेन स्कोर से पाएं एडमिशन

कितनी है पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की फीस ?

कोर्स का नामयोग्यताअवधिअनुमानित फीस (प्रति वर्ष-रुपए)
B.A. (Hons)12वीं पास (किसी भी स्ट्रीम से)3 वर्ष3,000 – 5,000
B.Sc. (Hons)12वीं (विज्ञान संकाय से)3 वर्ष5,000 – 7,000
B.Com (Hons)12वीं (कॉमर्स/साइंस)3 वर्ष4,000 – 6,000
M.A.स्नातक (संबंधित विषय में)2 वर्ष4,000 – 6,000
M.Sc.स्नातक (विज्ञान संकाय से)2 वर्ष6,000 – 8,000
MBAस्नातक + एंट्रेंस टेस्ट (CAT/MAT)2 वर्ष30,000 – 50,000

Also Read: UPSC Prelims 2025: प्रीलिम्स की अंतिम दौड़ शुरू! करेंट अफेयर्स के इन सवालों को न करें नजरअंदाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel