15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC 12th Science, Arts, Commerce Result 2020: झारखंड बोर्ड 12वीं के का रिजल्ट घोषित, यहां देखें रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट

jharkhand board 12th result 2020 Date and Time, jac Class 12 Result 2020 : झारखंड इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आज लंबे इंतजार के बाद घोषित कर दिया गया. बोर्ड द्वारा यह रिजल्ट आज शाम 5 बजे के आसपास किया गया. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर देख सकते हैं. इसबार बोर्ड परीक्षा में 2.35 लाख छात्र शामिल हुए थे.

JAC 12th Result 2020: (रांची) झारखंड इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट (jharkhand board 12th result 2020) आज लंबे इंतजार के बाद घोषित किया गया. बोर्ड (JAC) द्वारा यह रिजल्ट कुछ देर के बाद कर दिया गया. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर देख सकते हैं. इसबार बोर्ड परीक्षा में 2.35 लाख छात्र शामिल हुए थे. JAC आज क्लास 12th के Science, Arts और Commerce तीनों संकाय का Result घोषित किया. इसके लिए शिक्षा मंत्री पहले दोपहर 1 बजे जैक परिषद में प्रेस वार्ता करने वाले थे. लेकिन किसी अपरिहार्य कारणों से टाइम बदल दिया गया था. अब रिजल्ट की घोषणा आज शाम 5 बजे हुई. कोरोना महामारी के कारण इसबार रिजल्ट घोषणा में देरी हुई है.

बोर्ड ने बताया कि आज तीनों संकाय का परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड के अधिकारिक बाद वेबसाइट jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in एवं jharresults.nic.in पर देख सकते हैं. बोर्ड का परिणाम यहीं पर जारी किया गया.

आर्ट्स का रिजल्ट जारी, 2019 की तुलना में 2.5 फीसदी ज्यादा बच्चे हुए पास

जैक ने आर्ट्स का वर्ष 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस वर्ष 2019 की तुलना में 2.5 फीसदी अधिक बच्चे पास हुए हैं.

साइंस में 58.99 फीसदी विद्यार्थी हुए सफल

वर्ष 2020 में जैक की ओर से आयोजित 12वीं की परीक्षा में विज्ञान संकाय के 58.99 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. साइंस संकाय के 76,585 विद्यार्थी इस वर्ष परीक्षा में बैठे थे.

कॉमर्स के 77.37 फीसदी विद्यार्थी हुए पास, मात्र 7,195 को मिला फर्स्ट डिवीजन

इंटर कॉमर्स की परीक्षा में इस वर्ष 28,130 बच्चे बैठे थे. इनमें से 21,765 बच्चे यानी 77.37 फीसदी पास हुए हैं. सिर्फ 7,195 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं. 13,012 को सेकेंड डिवीजन मिला है, तो 1,555 थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्ट- बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित के बाद बोर्ड की वेबसाइट पर आ गई. इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं. छात्र बोर्ड का रिजल्ट इन तरीकों को अपना कर आसानी से देख सकते हैं.

स्टेप 1 : JAC की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in / jacresults.com पर लॉगऑन करें

स्टेप 2 : झारखंड 12 वीं परिणाम 2020 लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3 : अपना परीक्षा रोल नंबर और वेबसाइटों पर पूछे गए अन्य विवरण दर्ज करें

स्टेप 4 : वेबसाइट पर अपना विवरण सत्यापित करें

स्टेप 5 : झारखंड 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 2020 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

स्टेप 6 : अपने परिणाम डाउनलोड करें या आप भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी ले सकते हैं

तीनों संकाय का रिजल्ट होगा जारी- जैक ने आज तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया गया. इससे पहले 4 जुलाई को 10वीं का रिजल्ट जारी किया गया था. बोर्ड ने बताया कि इस बार कोरोना वायरस के कारण कॉपी मूल्यांकन का काम देरी से शुरू हुआ. इसलिए रिजल्ट जारी करने में देरी हुई है.

साइंस में इतने बच्चे सेकेंड डिवीजन में पास

झारखंड अधिविद्य परिषद ने 12वीं का जो रिजल्ट जारी किया है, उसमें विज्ञान संकाय के 25,735 बच्चे सेकेंड डिवीजन में पास हुए हैं.

आर्ट्स में छात्रों पर भारी पड़ीं छात्राएं

साइंस में सबसे ज्यादा बच्चे फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं. इस संकाय में 17,441 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है.

साइंस में सबसे ज्यादा फर्स्ट डिवीजन

साइंस में सबसे ज्यादा बच्चे फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं. इस संकाय में 17,441 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है.

2.35 लाख छात्र हैं शामिल- जैक के अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि इस वर्ष 2.35 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं रिजल्ट की घोषणा जैक परिसर में की गई. इस मौके पर शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो भी उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand JAC 12th result 2020 : झारखंड इंटरमीडिएट का आज आयेगा रिजल्‍ट, यहां देखें अपना परिणाम

2019 में ये था रिजल्ट- बता दें कि पिछले साल जैक12वीं में विज्ञान संकाय से 57 फीसदी छात्र पास हुए थे, जबकि कॉमर्स का रिजल्ट 70.44 फीसदी रहा था. विज्ञान में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था. 61.60 फीसदी लड़कियां बीते साल सफल हुई थीं, जबकि 55.01 फीसदी लड़के पास हुए थे. कॉमर्स में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी थी. बीते साल कॉमर्स में लड़कियों का रिजल्ट 79.07 फीसदी और लड़कों का 63.68 फीसदी रहा था.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें