13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GATE Exam Pattern 2022: इस बार गेट परीक्षा में दो नए सब्जेक्ट शामिल किए गए, एग्जाम पैटर्न और सिलेबस जानें

GATE Exam 2022: इस बार GATE 2022 में दो नए सब्जेक्ट जोड़े गए हैं. ये दो नए विषय हैं नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग और जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग. गेट एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में आगे पढ़ें.

GATE Exam Pattern syllabus 2022: IIT खड़गपुर ने आधिकारिक विवरण के साथ GATE 2022 का परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है. इस बार GATE 2022 में दो नए सब्जेक्ट जोड़े हैं. जिसमें एक विषय है नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग (Architecture and Marine Engineering) और दूसरा विषय है जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग. GATE 2022 परीक्षा पैटर्न (GATE Exam Pattern) में GATE 2022 परीक्षा के पूछे गए प्रश्नों की संख्या, अनुभाग, मार्क्स स्कीम, और बहुत कुछ से संबंधित विवरण शामिल हैं. GATE परीक्षा पैटर्न 2022 उम्मीदवारों के लिए परीक्षा के लिए काफी मददगार साबित होगा. जो भी स्टूडेंट्स गेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए जारी किए गए इस नए पैर्टन को जानना बेहद जरूरी है.

सिलेबस देखने के लिए यहां क्लिक करें

GATE परीक्षा पैटर्न के साथ, छात्रों को गेट (GATE 2022) सिलेबस को भी ध्यान से देखना चाहिए. और सिलेबस के अनुसार ही अपनी तैयारी करनी चाहिए. GATE परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को GATE 2022 परीक्षा पैटर्न के बारे में यहां पूरी जानकारी दी गई है. IIT खड़गपुर ने आधिकारिक विवरण के साथ GATE 2022 का परीक्षा पैटर्न जारी किया है. GATE परीक्षा पैटर्न की सहायता से, उम्मीदवार GATE परीक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण विवरण जान सकते हैं. और उसी अनुसार अपनी तैयारी पर फोकस कर सकते हैं.

GATE Exam Pattern

Examination Mode- Computer Based Test (Online)

Duration- 3 Hours

Number of Papers in GATE 2022- 29 Papers

Section- General Aptitude (GA)

Candidate Selected Subject- Type of Questions- Multiple Choice Questions (MCQs)

Number of Questions- 65 Questions (including 10 questions from General Aptitude)

Total Marks-100

Negative Marking

GATE परीक्षा 5 फरवरी से

गेट परीक्षा 5 फरवरी, 2022 से शुरू होगी जो 13 फरवरी, 2022 तक चलेगी. परीक्षा हर दिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी. बता दें कि इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं. स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज करने, सीटिंग अरेंजमेंट, पोस्टर व साइनबोर्ड डिस्प्ले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. परीक्षा कोरोना के नियमों के तहत ही आयोजित की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें