25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोर्स गुरखा के लिए आफत है Mahindra की ये ऑफ-रोड एसयूवी, यहां चेक करें ऑन-रोड प्राइस

महिन्द्रा थार तीन इंजन ऑप्शन में आती है, जिसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल (150पीएस/320एनएम), 2.2-लीटर डीजल (130पीएस/300एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (118पीएस/300एनएम) शामिल है. सभी इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है.

Thar On-Road Price: अगर आप महिंद्रा एंड महिंद्रा की ऑफ-रोड एसयूवी खरीदने जा रहे हैं, तो जरा ठहिरए. घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने इसकी कीमतों में इजाफा कर दिया है. महिंद्रा ने ऑफ-रोड एसयूवी थार की प्राइस में करीब 43,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 10.98 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 16.94 लाख रुपये तक जाती है. महिंद्रा थार एएक्स ऑप्शनल और एलएक्स दो वेरिएंट में आता है. इसके साथ ही, थार छह कलर ऑप्शन एवरेस्ट व्हाइट (नया), ब्लेजिंग ब्रोंज (नया), एक्वामरीन, रेड रेज, नापोली ब्लैक और गैलेक्सी ग्रे में उपलब्ध है. आइए, इसकी ऑन-रोड प्राइस के बारे में जानते हैं.

महिंद्रा थार का इंजन

महिन्द्रा थार तीन इंजन ऑप्शन में आती है, जिसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल (150पीएस/320एनएम), 2.2-लीटर डीजल (130पीएस/300एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (118पीएस/300एनएम) शामिल है. सभी इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, जबकि 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है. थार कार फोर-व्हील-ड्राइव और रियर-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है.

महिंद्रा थार माइलेज

  • डीजल मैनुअल: 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर

  • डीजलऑटोमेटिक : 9 किलोमीटर प्रति लीटर

  • पेट्रोल मैनुअल: 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर

  • पेट्रोल ऑटोमेटिक: 9.16 किलोमीटर प्रति लीटर

Also Read: डीजल ना पेट्रोल… गाय के गोबर से चलती है Maruti Suzuki की ये पॉपुलर कार!

महिंद्रा थार के फीचर

महिंद्रा थार में एलईडी डीआरएल के साथ हेलोजन हेडलैंप, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में डिजिटल एमआईडी शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें वॉशेबल इंटीरियर और रिमूवेबल रूफ पेनल भी दिए गए हैं.

Also Read: बजट से पहले बड़ी फैमिली की Toyota ये एमपीवी कार हो गई महंगी, हाईक्रॉस ने भी हद पार कर दी

महिंद्रा थार के सेफ्टी फीचर और मुकाबला

सवारियों की सुरक्षा के लिए महिंद्रा थार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीटबेल्ट रिमांइडर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं. बाजार में इसका मुकाबला फोर्स गुरखा और मारुति जिम्नी को टक्कर देगी. प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, टोयोटा हाइराइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कॉम्पैक्ट एसयूवी से भी है.

महिंद्रा थार ऑन-रोड प्राइस

  • एलएक्स 4-स्टार हार्ड टॉप डीजल: 15.53 लाख रुपये

  • एएक्स 4-स्टार डीजल: 18.34 लाख रुपये

  • एएक्स 4-स्टार हार्ड टॉप डीजल: 18.40 लाख रुपये

  • एलएक्स 4-स्टार कनवर्ट टॉप डीजल: 19.35 लाख रुपये

  • एलएक्स 4-स्टार हार्ड टॉप डीजल: 19.47 लाख रुपये

  • एलएक्स 4-स्टार कनवर्ट टॉप डीजल: 21.12 लाख रुपये

  • एलएक्स 4-स्टार हार्ड टॉप डीजल एटी टॉप मॉडल: 21.23 लाख रुपये

  • एलएक्स 4स्टार हार्ड टॉप एटी आरडब्ल्यूडी पेट्रोल बेस मॉडल: 17.31 लाख रुपये

  • एलएक्स ऑप्शन 4-स्टार कनवर्ट टॉप पेट्रोल मॉडल: 17.64 लाख रुपये

  • एलएक्स 4-स्टार हार्ड टॉप पेट्रोल: 18.49 लाख रुपये

  • एलएक्स 4-स्टार कनवर्ट टॉप एटी पेट्रोल: 20.29 लाख रुपये

  • एलएक्स 4-स्टार हार्ड टॉप एटी पेट्रोल टॉप मॉडल: 20.40 लाख रुपये

Also Read: Mahindra Thar पर फैमिली के साथ दिखाई दी Pop Star दुआ लिपा, आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें