33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोटक महिंद्रा बैंक के कौन हैं नए सीईओ अशोक वासवानी, उदय कोटक की लेंगे जगह, तस्वीरों में देखें

कोटक महिंद्रा बैंक (kotak Mahindra Bank) ने घोषणा की कि अशोक वासवानी (Ashok Vaswani) बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में संस्थापक उदय कोटक (Uday Kotak) का स्थान लेंगे.

Undefined
कोटक महिंद्रा बैंक के कौन हैं नए सीईओ अशोक वासवानी, उदय कोटक की लेंगे जगह, तस्वीरों में देखें 7

कोटक महिंद्रा बैंक (kotak Mahindra Bank) ने घोषणा की कि अशोक वासवानी (Ashok Vaswani) बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में संस्थापक उदय कोटक (Uday Kotak) का स्थान लेंगे. इस बात की घोषणा बैंक के अंतरिम सीईओ और एमडी दीपक गुप्ता ने की. भारतीय रिजर्व बैंक ने इसे मंजूरी भी दे दी है.

Undefined
कोटक महिंद्रा बैंक के कौन हैं नए सीईओ अशोक वासवानी, उदय कोटक की लेंगे जगह, तस्वीरों में देखें 8

कंपनी का सीईओ और एमडी बनाये जाने के बाद अशोक वासवानी ने कहा कि मैं कोटक महिंद्रा बैंक के विकास के अगले चरण की यात्रा का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मुझे सौंपने के लिए बोर्ड को धन्यवाद देता हूं. मैं उदय कोटक की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

Undefined
कोटक महिंद्रा बैंक के कौन हैं नए सीईओ अशोक वासवानी, उदय कोटक की लेंगे जगह, तस्वीरों में देखें 9

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केवीएस मनियन और शांति एकंबरम इस शीर्ष पद की दौड़ में सबसे आगे थे. हालांकि, अब भी उदय कोटक बैंक के गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में बने रहेंगे. उदय कोटक ने एक बयान में कहा कि अशोक एक विश्व स्तरीय नेता और डिजिटल और ग्राहक फोकस वाले बैंकर हैं. मुझे गर्व है कि हम कोटक का निर्माण करने के लिए एक ‘वैश्विक भारतीय’ को घर लाते हैं.

Also Read: Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल की भाव में लगी आग, इन शहरों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज का रेट
Undefined
कोटक महिंद्रा बैंक के कौन हैं नए सीईओ अशोक वासवानी, उदय कोटक की लेंगे जगह, तस्वीरों में देखें 10

बताया जाता है कि अशोक वासवानी वर्तमान में यूएस-इजराइल फिनटेक फर्म पगया टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष थे. सिटीग्रुप और बार्कलेज सहित वैश्विक ऋणदाताओं के साथ उनका लंबा करियर रहा है. वो मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स के पूर्व छात्र हैं. साथ ही, एक योग्य चार्टर्ड अकाउंटेंट और कंपनी सचिव हैं.

Undefined
कोटक महिंद्रा बैंक के कौन हैं नए सीईओ अशोक वासवानी, उदय कोटक की लेंगे जगह, तस्वीरों में देखें 11

अशोक वासवानी ने बार्कलेज बैंक, यूके के सीईओ के रूप में कार्य किया और बाद में ऋणदाता के वैश्विक उपभोक्ता, निजी, कॉर्पोरेट और भुगतान व्यवसायों के सीईओ और इसकी समूह कार्यकारी समिति के सदस्य भी रहे. उन्होंने सिटीग्रुप एशिया पैसिफिक के सीईओ और सिटीग्रुप वैश्विक परिचालन और प्रबंधन समितियों के सदस्य के रूप में भी काम किया.

Undefined
कोटक महिंद्रा बैंक के कौन हैं नए सीईओ अशोक वासवानी, उदय कोटक की लेंगे जगह, तस्वीरों में देखें 12

अशोक वासवानी लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप, एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ ग्लोबल मैनेजमेंट, यूके के बोर्ड के सदस्य भी हैं. वो प्रथम और लेंड-ए-हैंड सहित कई एनजीओ का भी हिस्सा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें