मुंबई : यूरोप में राजनीति अस्थिरता, एशियाई बाजारों की मिली-जुली प्रतिक्रिया और देश भर में दवा दुकानदारों की हड़ताल की वजह से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में कारोबार की सुस्त शुरुआत रही. बाजार खुलने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 8.56 अंक गिरकर 31,100 अंकों के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी करीब 9.50 अंक गिरकर 9,595.40 अंकों पर खुला.
इस खबर को भी पढ़ें : सेंसेक्स, निफ्टी नयी ऊंचाई पर, वाहन, धातु के शेयरों में तेजी
हालांकि, बाजार खुलने के साथ ही एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, गेल, टाटा मोटर्स, अरबिंदो फार्मा, टेक महिंद्रा, आईओसी और अडाणी पोर्ट्स आदि के शेयरों में मजबूती देखी जा रही है, जबकि भेल, कोल इंडिया, टीसीएस, एसबीआई, भारती एयरटेल, बीपीसीएल और वेदांता के शेयर में गिरावट का रुख बना हुआ था.
इसके अलावा, शुरुआती कारोबार में रुपये में भी कमजोरी का रुख देखा गया. मुद्रा बाजार खुलने के साथ ही सोमवार के बंद के स्तर से करीब 0.2 फीसदी टूटकर रुपया 64.50 रुपये प्रति डॉलर की दर से खुला. सोमवार को यह कमजोर होकर 64.63 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.