नयी दिल्ली: एयरटेल के फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड ग्राहकों को अगले महीने से इंटरनेट सेवाओं के लिए अपनी जेब अधिक ढीली करनी पड़ेगी. कंपनी का इरादा कुछ प्लानों के शुल्क में 40 फीसद तक बढ़ोतरी करने का है. कंपनी ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि ब्रॉडबैंड दरों में बढ़ोतरी अप्रैल में अगले बिल चक्र से लागू होगी.
कंपनी ने ग्राहकों को भेजी सूचना में कहा है कि लागत में बढ़ोतरी की वजह से 17 अप्रैल, 2014 से किराया बढ़ाकर 250 से 349 रुपये किया जा रहा है. एक अन्य ग्राहक को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि 23 अप्रैल से किराया 850 से बढ़ाकर 949 रुपये किया जाएगा.
कंपनी ने ग्राहकों को सूचित किया है कि उसके प्लान में न्यूनतम गति 256 किलोबिट से बढ़ाकर 512 किलोबिट की जाएगी.इस बारे में संपर्क किए जाने पर एयरटेल प्रवक्ता ने कहा कि दरों को तर्कसंगत किया जाना एक निरंतर जारी रहने वाली प्रक्रिया है. लागत में बढ़ोतरी के चलते ब्रॉडबैंड दरों में बढ़ोतरी की जा रही है.
ट्राई के दिसंबर माह के आंकड़ों के अनुसार एयरटेल देश में फिक्स्ड लाइन ब्राडबैंड सेवा देने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. उसके इस सेवा में 13.90 करोड़ ग्राहक हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.