18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएस-III: आठ लाख गाड़ियों को खपाने की मची होड़

नयी दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने एक अप्रैल, 2017 से बीएस-III वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग, सेल या रजिस्ट्रेशन पर बुधवार को रोक लगा दी थी. एक अप्रैल से देश में केवल बीएस – IV गाड़ियां ही बनेंगी और बिकेंगी. कोर्ट के इस आदेश के बाद आठ लाख से अधिक बीएस – III वाहनों का पुराना स्टॉक एक […]

नयी दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने एक अप्रैल, 2017 से बीएस-III वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग, सेल या रजिस्ट्रेशन पर बुधवार को रोक लगा दी थी. एक अप्रैल से देश में केवल बीएस – IV गाड़ियां ही बनेंगी और बिकेंगी. कोर्ट के इस आदेश के बाद आठ लाख से अधिक बीएस – III वाहनों का पुराना स्टॉक एक अप्रैल के बाद कबाड़ हो जायेगा.

आज तक का समय

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वाहन कंपनियों के पास मौजूद आठ लाख बीएस – III वाहनों का क्या होगा सबसे बड़ा सवाल है. इनकी लागत लगभग 12,000 करोड़ है. वाहन कंपनियों के पास पुराने स्टॉक को बाजार में खपाने के लिए मात्र एक दिन का समय बचा है. वाहन उद्योग के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबिल मैन्युफैक्चरर्स (सिआम) के डेटा के अनुसार, कंपनियों के पास बीएस – III वाहनों की 8,24,000 यूनिट्स की इंवेंटरी है. इसके मुताबिक 20,000 से ज्यादा डीलर्स के पास 6.71 लाख टू वीलर्स, 96000 कमर्शल वीइकल्स और 40,000 थ्री वीइलर्स का स्टॉक है. इन गाड़ियों की कुल कीमत 12,000 करोड़ रुपये है. हालांकि, डीलर्स के पास जो स्टॉक है वह उनकी तिमाही बिक्री का महज 15 प्रतिशत है लेकिन कमर्शल वीइकल सेगमेंट में यह 57 प्रतिशत है. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से ग्रामीण इलाकों में छोटे डीलर्स को बड़ा नुकसान होगा.’

भारी वाहनों पर पड़ेगा असर : नोमुरा

नोमुरा का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सबसे अधिक प्रभाव मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों पर पड़ेगा. नोमुरा ने कहा कि ज्यादातर यात्री वाहन पहले से ही बीएस चार मानदंडों का पालन करते हैं.

दो दिनों में 8,100 हैंडसेट की हुई बिक्री

सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो की जबरदस्त डिमांड

रांची : सैमसंग के नये मॉडल गैलेक्सी जे2प्रो की जबरदस्त डिमांड दिख रही है. दो दिनों (28 व 29 मार्च) में झारखंड में 8,100 से अधिक हैंडसेट की बिक्री हो चुकी है.

कई खूबियों से है लैस : जे2 प्रो में दो जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है. पांच इंच का डिस्पले, आठ मेगापिक्सल रियर कैमरा और पांच मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. टर्बो स्पीड टेक्नोलॉजी के साथ अल्ट्रा डाटा सेविंग, अल्ट्रा पावर सेविंग, बाइक मोड, स्मार्ट ग्लो की सुविधा दी गयी है. टर्बो स्पीड टेक्नोलॉजी डिवाइस की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है. इसकी कीमत 9,750 रुपये है. वोल्टी के साथ डायरेक्ट वीडियो कॉलिंग की सुविधा है. फोन को मेमोरी को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है.

दो दिनों में गैलेक्सी जे2 प्रो की 8,100 से अधिक हैंडसेट बिक चुकी है. लगातार इसकी डिमांड आ रही है.
राजू चौधरी, निदेशक बालाजी सेलफोन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें