18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी रिकार्ड उंचाई पर, सेंसेक्स 22,000 के करीब

मुंबई: भारतीय शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला आज भी जारी रहा और आम चुनाव से पहले विदेशी संस्थागत निवेशकों :एफआईआई: के भारतीय अर्थव्यवस्था पर बढ़ते भरोसे के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 21,919.79 अंक की नई रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गया. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 6,526.65 अंक के नए रिकार्ड […]

मुंबई: भारतीय शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला आज भी जारी रहा और आम चुनाव से पहले विदेशी संस्थागत निवेशकों :एफआईआई: के भारतीय अर्थव्यवस्था पर बढ़ते भरोसे के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 21,919.79 अंक की नई रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गया.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 6,526.65 अंक के नए रिकार्ड पर स्तर पर बंद हुआ.चालू खाते के घाटे (कैड) में जोरदार और मुद्रास्फीति में कमी से यह उम्मीद बढ़ी है कि अर्थव्यवस्था में जल्द सुधार होगा. साथ ही आम चुनाव में एक मजबूत जनादेश की उम्मीद भी निवेशकों को है.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 405.92 अंक या 1.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,919.79 अंक के नए रिकार्ड पर बंद हुआ. कल सेंसेक्स 21,513.87 अंक के नए रिकार्ड पर बंद हुआ था. सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में करीब 800 अंक या 3.79 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई है.इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 125.50 अंक या 1.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 6,537.80 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले 9 दिसंबर, 2013 को निफ्टी 6,415.25 अंक के रिकार्ड पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स में उछाल से निवेशकों की बाजार हैसियत में 85,000 करोड़ रपये बढ़त हुई है. विदेशी संस्थागत निवेशकों की आक्रामक लिवाली से सेंसेक्स में लगातार चौथे दिन लाभ रहा. अस्थायी आंकड़ों के अनुसार एफआईआई ने कल 1,272.93 करोड़ रपये के शेयर खरीदे. रीयल्टी, बैंकिंग, पूंजीगत सामान और तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में 3.7 से 5.4 प्रतिशत की जोरदार बढ़त दर्ज की गयी. सेंसेक्स के 30 शेयरों में भेल, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्टरीज सहित 22 में लाभ रहा. कारोबार के दौरान 22,000 की तरफ उन्मुख सेंसेक्स ने 21,960.89 अंक के नए रिकार्ड स्तर को भी छुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें