नयी दिल्ली: पूंजी बाजार में विदेशी निवेशकों के निवेश के बावजूद इक्विटी म्यूचुअल फंड बिकवाल बने रहे और उन्होंने 2013 की शुरुआत से अब तक करीब 11,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. इससे पहले 2012 के पूरे साल में म्यूचुअल फंडों ने 20,653 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी.
हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय शेयर बाजारों में निवेश जारी रखा और इस साल अब तक वे बाजार में 79,554 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के ताजा आंकड़े के मुताबिक, म्यूचुअल फंडों ने 2013 में अब तक 10,921 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.