नयीदिल्ली : औद्योगिक संगठन एसोचैम ने अपने एक अध्ययन में कहा है कि वैश्विक राजनीतिक और वित्तीय जोखिमों को देखते हुए सोने के दाम 30,500 से 33,500 रुपये प्रति दस ग्राम रहने की संभावना है.
इसमें कहा गया है कि अभी प्रमुख भारतीय शहरों में 24 कैरेट शुद्धता के सोने के दामों की कीमत 31,000 से 31,500 रुपये के बीच बनी हुई है और यह स्थिति त्यौहारी मांग बढने के बावजूद है.
एसोचैम ने अपने अध्ययन में कहा है कि वैश्विक राजनीतिक और वित्तीय जोखिमों के बीच भी घरेलू बाजार में सोने के दाम 30,500 से 33,500 रुपये प्रति दस ग्राम के बीच बने रहने की संभावना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.