15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 66 अंक बढ़कर एक सप्ताह के उच्च स्तर पर

मुंबई: बाजार में आज चौथे दिन तेजी बरकरार रही और धातु तथा औषधि कंपनियों के शेयरों में मजबूती से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 66 अंक बढ़कर बंद हुआ. हालांकि, चालू वित्त वर्ष के लिये आर्थिक वृद्धि दर के अग्रिम अनुमान जारी होने से पहले कुछ निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया. कारोबारियों के अनुसार अमेरिका […]

मुंबई: बाजार में आज चौथे दिन तेजी बरकरार रही और धातु तथा औषधि कंपनियों के शेयरों में मजबूती से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 66 अंक बढ़कर बंद हुआ. हालांकि, चालू वित्त वर्ष के लिये आर्थिक वृद्धि दर के अग्रिम अनुमान जारी होने से पहले कुछ निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया. कारोबारियों के अनुसार अमेरिका में रोजगार के बेहतर आंकड़े आने की उम्मीद से सकारात्मक वैश्विक संकेत तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों से पूंजी प्रवाह से संवेदी सूचकांक में तेजी आयी.

सेंसेक्स 20,441.04 अंक पर खुला और एक समय मजबूत होकर 20,450.51 पर बंद हुआ. हालांकि, बाद में 20,282.30 अंक तक चला गया. लेकिन अंत में 65.82 अंक या 0.32 प्रतिशत के लाभ के साथ 20,376.56 अंक पर बंद हुआ. 31 जनवरी के बाद सूचकांक का यह उच्च स्तर है. कुल मिलाकर पिछले चार दिन में सेंसेक्स 167.30 अंक मजबूत हुआ.तीस शेयरों में 20 शेयर लाभ में रहे. तेजी वाले शेयरों में टाटा स्टील, सेसा स्टरलाइट तथा सन फार्मा शामिल हैं. जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उसमें टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, विप्रो, भेल तथा आईटीसी शामिल हैं.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26.90 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 6,063.20 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह न्यूनतम 6,030.90 अंक तक चला गया था.

बोनांजा पोर्टफोलियो लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ‘‘बाजार में उतार-चढ़ाव रहा. इसका कारण सकल घरेलू उत्पाद का आंकड़ा है जो आज आना है.. अमेरिका में रोजगार के आंकड़ों तथा आर्थिक वृद्धि के अनुमान से आने वाले दिन में बाजार की दिशा तय होगी.’’ विदेशी संस्थागत निवेशक :एफआईआई: ने कल 10.75 करोड़ मूल्य के शेयर खरीदे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें